CG:स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम बेरला के प्राचार्य का DEO के पास हुआ शिकायत...DEO ने जांच टीम गठित किये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के बेरला मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कुल के प्राचार्य भागवत प्रसाद बानी का शिकायत बेमेतरा डीईओ अरविंद मिश्रा के पास किया गया है जहां डीईओ ने तत्काल जांच टीम गठित किये है
21 दिसंबर तक जांच रिपोर्ट कार्यालय में भेजे के लिए निर्देश दिये हैं...बता दे की प्राचार्य के कार्य में लापरवाही का शिकायत हुआ था और हर शनिवार को ऑफिस ड्यूटी बता कर नदारद रहता था जिसका शिकायत हुआ है