पूना नर्कोम अभियान के तहत नक्सली संगठन से जुड़े 2महिला नक्सली समेत कुल 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण




*थाना मरईगुड़ा , गोलापल्ली व किस्टाराम क्षेत्र में सक्रिय 02 महिला सहित कुल 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण ।
*नक्सलियों के अमानवीय एवं आधारहीन विचारधारा को त्यागकर छ ग शासन के पुर्नवास नीति व " पुना नर्कोम अभियान " से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण।
जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) एवं श्री राजीव कुमार ठाकुर , उप महानिरीक्षक ( परिचालन कोंटा रेंज ) के मार्गदर्शन एवं श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) , श्री जे.पी. बलई कमांडेन्ट 212 वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देशन पर चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार - प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे " पुना नर्कोम अभियान " से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय , आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण , अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े 11 नक्सली क्रमशः 01. मिडियम हिंगा पिता देवा ( नक्सली सदस्य , इंटेलीजेंस शाखा ) , 02. मड़कम हड़मा पिता देवा ( नक्सली सदस्य ) , 03. मुचाकी सुकड़ा पिता सिंगा ( नक्सली सदस्य ) , 04 . मिडियम गंगा पिता देवा ( नक्सली सदस्य ) , 05. माड़वी मुदराज पिता दुला ( नक्सली सदस्य ) , 06. सोड़ी मगंडू पिता हुंगा ( नक्सली सदस्य ) , 07. मिड़ियम नन्दा पिता भीमा ( डाक्टर कमेटी सदस्य भट्टीगुड़ा आरपीसी ) , 08. मिडियम हड़मा पिता हुर्रा ( सीएनएम सदस्य भट्टीगुड़ा आरपीसी ) , 09. मड़कम बुद्री पति भीमा ( केएएमएस सदस्य भट्टीगुड़ा आरपीसी ) , 10. सोड़ी मुका पिता हुंगा ( मिलिशिया सदस्य ) , 11. मिडियम देवे पति मल्ला ( मिलिशिया सदस्य ) सभी साकिनान ग्राम पोलमपल्ली , थाना गोलापल्ली जिला सुकमा ( छ 0 ग 0 ) के द्वारा आज दिनांक 23.09.2021 को कैम्प पैदागुड़ेम में श्री राजीव कुमार ठाकुर , उप महानिरीक्षक ( परिचालन कोंटा रेंज सीआरपीएफ ) , श्री जे.पी. बलई कमाण्डेन्ट 212 वाहिनी सीआरपीएफ , श्री पी.के. साहू टूआईसी 212 वाहिनी सीआरपीएफ , श्री सचिन्द्र चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा , श्री परख राजवंशी 212 वाहिनी सीआरपीएफ , श्री विश्वविलाश मलोथ 212 वाहिनी सीआरपीएफ एवं श्री पंकज कुमार पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी , मरईगुड़ा जिला सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया । उक्त नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में 212 वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा । सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा