CG- तेंदुआ खाल की तस्करी: 20 लाख रुपए की खाल लेकर बेचने निकले थे.... 2 तस्कर गिरफ्तार... दो नग तेंदुआ खाल बरामद......
Chhattisgarh Crime, Leopard skin smuggling, 2 smugglers arrested, Two leopard skin worth Rs 20 lakhs recovered




Chhattisgarh Crime, Leopard skin smuggling, 2 smugglers arrested, Two leopard skin worth Rs 20 lakhs recovered
कांकेर। वन्य प्राणी तेंदुआ खाल की तस्करी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो नग तेंदुआ खाल बरामद किया गया है। जप्त दो नग तेंदुआ खाली की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत 20 लाख रुपया है। थाना कांकेर एवं वन विभाग कांकेर की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की। गिरफ्तार आरोपियों में रैतु राम कोर्राम उम्र 27 वर्ष निवासी पुंगारपाल थाना मर्दापाल जिला कोंडागांव और तेजू राम कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी तुमड़ीवाल थाना मर्दापाल जिला कोंडागांव है।
वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के आधिपत्य से वन्य जीव तेंदुआ की दो नग खाल भी जप्त किया गया है। आरोपियों के कब्जे से जब्त की गई तेंदुआ खाल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 20 लाख रुपया अनुमानित है, मामले का विवरण इस प्रकार है कि रात्रि में मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कांकेर नरहरपुर रोड में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं एवं वन्य प्राणी तेंदुए की खाल बिक्री हेतु रखे हैं,वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी कांकेर एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी कांकेर की संयुक्त टीम द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक मौके पर जाकर किया गया, दोनों संदिग्धों को दबिश देकर पकड़ा गया।
आरोपियों की तलाशी पर दोनों आरोपियों के संयुक्त आधिपत्य से वन्य प्राणी तेंदुआ का दो नग खाल बरामद किया गया आरोपियों से पूछताछ में दोनों आरोपी 1. रैतु राम कोर्राम पिता महगू राम उम्र 27 वर्ष निवासी पुंगारपाल थाना मर्दापाल जिला कोंडागांव 2 तेजू राम कश्यप पिता मंजिया राम कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी तुमड़ीवाल थाना मर्दापाल जिला कोंडागांव ने वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल को ग्राम चेमा जिला कोंडागांव निवासी जयतु कोर्राम,एवं फूल राम से प्राप्त कर विक्रय हेतु ग्राहक की तलाश में कांकेर आना बताया है।
आरोपियों के कब्जे से बरामद शुदा वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल को मौके पर वन विभाग से भौतिक सत्यापन कराया जाकर जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध थाना कांकेर में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9,39,51,54 अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर, ग्राम चेमा जिला कोंडागांव निवासी जयतु कोर्राम,एवं फूल राम की संलिप्तता के संबंध में तथा वन्यजीव तेंदुआ का शिकार करने के संबंध में भी पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है संलिप्तता प्रमाणित पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।