थाना पंडरिया एवं कुकदूर क्षेत्रान्तर्गत चोरी/उठाईगिरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार।




देश भर में घुम घुम कर चोरी /उठाई गिरी करने वाले नट गिरोह के अंतराज्यीय गिरोह के सदस्य सुमीत कंजर और संजय कंजर गिरफ्तार।
पंडरिया/ सुखदेव प्रसाद चन्द्रवंशी पिता पूनाराम चन्द्रवंशी उम्र 59 साल निवासी रूसे थाना पांडातराई ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 03.06.2022 को केसीसी से पैसा निकालने स्टेट बैंक पंडरिया आया था। बैंक से 1,75,000/- रूपये कैश निकालने के बाद पीले रंग के झोले में रखकर अपने मोटर सायकल से धान बीज खरीदने कुकदूर रोड पंजाब एजेंसी गया। पंजाब एजेंसी पास अपने मोटर सायकल के डिक्की में पैसे को रखकर बीज खरीदने दुकान चले गया था। वापस आकर देखा तो गाड़ी के डिक्की में रखा नगदी 1,75,000/- रूपये एवं कागजात को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 190/22 धारा 379 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया था।
आवेदक केदारनाथ माठले पिता पटवारी माठले निवासी नेऊर थाना कुकदुर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 11-01-2023 को अपने मोटर सायकल से धान बिक्री का पैसा निकालने व केसीसी का पैसा पटाने जिला सहकारी बैंक कुकदूर गया था जिला सहकारी बैंक से धान बिक्री का रकम 250000/-रू. निकाल कर झिल्ली में लपेट केसीसी लोन पटाने ग्रामीण बैंक कुई गया। लोन नहीं जमा होने से साप्ताहीक बाजार कुई जाकर एसबीआई एटीएम के सामने अपनी गाडी खडी कर सब्जी लेने बाजार गया सब्जी खरीदकर वापस मोटर सायकल के पास आकर देखा तो डिक्की में लाल रंग की झिल्ली में रखे 250000/-रूपये एवं दस्तावेज को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुकदूर में अप0क्र0 06/2023 धारा 379 कायम कर जांच में लिया गया।
दोनों चोरी की के बाद टीम गठित कर टीम द्वारा घटना के संबंध में आवेदक सहित आसपास के लोगो से पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपी का तलाशी किया गया एवं टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का से अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के तलाशी हेतु प्रकरण में मुखबिर लगाये गये थे।जिसमें आरोपियो की पहचान अनुपपुर भोलगढ निवासी सुमीत कंजर एवं संजय कंजर के रूप में हुई थी जिसकी गिरफ्तारी हेतु कई बार टीम अनुपपुर रवाना किया गया था, किन्तु आरोपी फरार होने के कारण सफलता नहीं मिल पायी थी। अनुपपुर थाना से जानकारी प्राप्त हुई कि गिरोह के दो सदस्य सुमीत कंजर और संजय कंजर सीधी थाना द्वारा गिरफ्तार किये गये है। जिस पर थाना पंडरिया एवं कुकदूर से पुलिस टीम गठित कर सीधी सिटी कोतवाली मध्यप्रदेश जाकर गिरफ्तार आरोपी सुमीत कंजर एवं संजय कंजर से पूछताछ किया गया। जो घटना अंजाम देना स्वीकार किये। जिन्हे प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर पंडरिया न्यायालय पेश किया गया जहां न्यायालय के आदेश से दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया।
पूछताछ में आरोपियो द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यो में घुम-घुम कर इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। पण्डरिया, कुकदुर के अलावा अंबिकापुर,सीधी,सहडोल,सिहोर,कटघोरा में भी इनके द्वारा घटना किये है, आरोपी द्वारा बैंको के बाहर रेकी कर बैंक से अधिक मात्रा में रूपय निकालने वालो को पहले चिन्हित किया जाता है, बाद में उनका पीछा कर मौका मिलने पर गाडी के डिक्की से पैसो की चोरी अथवा छिन कर लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है।
दोनों आरोपियों द्वारा पंडरिया क्षेत्र में पंजाब एजेंसी के पास से 1,75,000/-रूपये एवं कुकदूर एसबीआई बैंक के पास से 2,50,000/-रुपये चोरी करना बताये। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल की जप्ती की गई है, दोनों आरोपियों को आज दिनांक को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।