CG- हवाई फायरिंग VIDEO: देसी कट्टा से जन्मदिन पार्टी में हवाई फायर... पुलिस ने की कार्यवाही... देखें वीडियो.....
Aerial fire in birthday party from Desi Katta Police took action Watch video Aerial fire in birthday party from Desi Katta, Durg-Bhilai, Chhattisgarh




Aerial fire in birthday party from Desi Katta
Durg-Bhilai, Chhattisgarh: थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में अवैध फायर आर्म्स धारक के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जन्मदिन पार्टी में हवाई फायर किया था। आरोपी के कब्जे से 01 नग देसी कट्टा एवं 01 नग खाली कारतूस खोखा बरामद किया गया है। 30 हजार रूपये में देसी कट्टा खरीद कर छिपाकर अपने पास रखा था। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना पुरानी भिलाई ने संयुक्त कार्यवाही की।
पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र रखने वालों व बेचने वाले संदेहियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विषेष सूत्र भी लगाये गये थे इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि देवबलोदा चरोदा निवासी के.गौतम अपने पास देसी कट्टा रखा हुआ है जिससे अपने जन्मदिन की पार्टी दोस्तो के साथ मनाते समय हवाई फायरिंग भी किया है की सूचना पर टीम द्वारा के.गौतम पिता के.वेंकट राव 29 वर्ष पता देवबलोदा चरोदा थाना पुरानी भिलाई को देवबलोदा चरोदा में घेराबंदी कर पकड़ा गया।
प्रारम्भिक पूछताछ पर गुुमराह करता रहा किंतु सघन पूछताछ के दौरान उसके मोबाईल फोन पर जन्मदिन के दिन हवाई फायरिंग करते हुये रिकार्ड किया गया वीडियो दिखाई दिया जिसके आधार पर पूछताछ करने पर 30,000/- रूपये में अनिल सोनी उर्फ गुड़वा नाम के व्यक्ति से उक्त कट्टा एवं कारतूस को खरीदना, जिसे छिपाकर रखना बताया। जिससे आरोपी के.गौतम निवासी देवबलोदा चरोदा के निषानदेही पर 01 नग देसी कट्टा व 01 नग कारतूस का खोखा बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है।