Chhattisgarh Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी….
बीते कुछ दिनों से प्रदेश में रुक-रूककर बारिश हो रही है। बीते कल भी राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में कल दोपहर को जोरदार बारिश हुई। अचानक हुई बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया।




रायपुर। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में रुक-रूककर बारिश हो रही है। बीते कल भी राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में कल दोपहर को जोरदार बारिश हुई। अचानक हुई बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया। मौसम में बदलाव के बाद देर शाम लोग मौसम का लुफ्त उठाने के लिए घर से निकले।
वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर समेत दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिम छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा जिले में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है।
जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद कोंडागांव, दंतेवाड़ा कांकेर बीजापुर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर जिले के कुछ जगहों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।