Cab Driver Viral Video : ‘5 रुपये के लिए लफड़ा’! कैब ड्राइवर से भिड़ गई महिला, फिर जो हुआ... देखें विडियो...
Cab Driver Viral Video: 'Lafra for 5 rupees'! Woman clashed with cab driver, what happened next... watch video... Cab Driver Viral Video : ‘5 रुपये के लिए लफड़ा’! कैब ड्राइवर से भिड़ गई महिला, फिर जो हुआ... देखें विडियो...




Cab Driver Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर डिजिटल पेमेंट को लेकर दो लोगों के बीच क्लेश देखने मिला. वायरल हो रहे वीडियो में एक कैब ड्राइवर 5 रुपये के लिए महिला से भिड़ते नजर आया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पेमेंट को लेकर एक कैब ड्राइवर ने कहा कि आप मेरे को 100 रुपये का पेमेंट कर दें. जिस पर महिला ने कहा कि मेरी राइड 95 रुपये की थी. (Cab Driver Viral Video)
इस पर कैब ड्राइवर उससे 100 रुपये देने को बोलता लेकिन महिला इससे इंकार करती नजर आती है. वाडियो में इन दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं, कि किस तरीके से ये दोनों 5 रुपये के लिए क्लेश मचाने में लगे हैं . कैब ड्राइवर महिला से 100 रुपये का पेमेंट करने के लिए कहता है. वीडियो को रिकॉर्ड कर रही महिला नाराज होकर कहती है जब मेरी 95 रुपये की राइड है, तो मैं 100 रुपये क्यों करूं. (Cab Driver Viral Video)
जैसै ही वो अपनी बात खत्म करती, तभी गुस्से में कैब ड्राइवर बोलता नजर आता है- रिकॉर्डिंग करके कर क्या लोगी तुम…
इन दोनों की बहस खत्म होने का नाम नहीं लेती तभी सफर कर रही महिला ड्राइवर को उसके डेस्टिनेशन प्वाइंट पर उतारने को कहती है . वीडियो मों आप देख सकते हैं किस तरह से कैब ड्राइवर चिल्ला-चिल्लाकर महिला से बात करता नजर आता है. (Cab Driver Viral Video)