Thief Viral News : शादी में चोरी करते पकड़े गये चोर, फिर जो हाल किया, नज़ारा देख दहल जायेगा दिल, देखे विडियो...
Thief Viral News: Thieves caught stealing at a wedding, what happened next, the sight will shock your heart, watch the video... Thief Viral News : शादी में चोरी करते पकड़े गये चोर, फिर जो हाल किया, नज़ारा देख दहल जायेगा दिल, देखे विडियो...




Thief Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर लड़ाई-झगड़े और पिटाई के वीडियो वायरल होते रहते है। इस समय कुछ चोरों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि चोर कहां और क्या चुराने के लिए गए थे और पकड़े जाने पर उनके साथ क्या हुआ। (Thief Viral News)
बाइक की चोरी करते पकड़े गए
वीडियो में कुछ लोगों ने दो लोगों को पकड़ा है और उन्हें मार रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, 'जिसकी बहन की शादी थी उसी की बाइक चुरा रहे थे, कूट दिए गए।' यह पढ़कर साफ हो जाता है कि किसी शादी में दोनों चोरी के इरादे से गए थे मगर लोगों ने उन्हें चोरी करते हुए पकड़ लिया। उसके बाद चोरों की जमकर पिटाई की है। वीडियो में आप चोरों की पिटाई होते हुए साफ देख सकते हैं। (Thief Viral News)
यहां देखें वायरल वीडियो-
Kalesh over Jiski Behan ki shaadi thi usi ki bike chura rahe the,koot die Gaye
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 12, 2024
pic.twitter.com/iGLpKyA8ql