Free Coaching Scheme : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार फ्री में कराएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग, इस दिन से शुरू होंगी ये कक्षाएं, जाने डिटेल...
Free Coaching Scheme: Great news for students! Government will provide free coaching for competitive exams, these classes will start from this day, know the details... Free Coaching Scheme : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार फ्री में कराएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग, इस दिन से शुरू होंगी ये कक्षाएं, जाने डिटेल...




Free Coaching Scheme :
नया भारत डेस्क : छात्रों को नीट, जेईई और सीयूईटी जैसी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के लिए अब निजी संस्थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही केंद्र सरकार अब ऐसी कोशिश में जुटी है, जिससे घर बैठे ही ऐसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा सके। इससे न सिर्फ उन सभी छात्रों को भी मदद मिल सकेगी, जो अभी निजी संस्थानों की मोटी फीस के चलते कोचिंग जैसी सुविधा से वंचित रह जाते है, बल्कि ऐसे छात्रों और अभिभावकों पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ भी कम होगा, जो अभी इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अभी लाखों रुपये चुका रहे हैं। (Free Coaching Scheme)
बता दें कि यह टेलीविजन और यू-ट्यूब के जरिये ये कक्षाएं लगेगी. शिक्षा मंत्रालय ने एनसीईआरटी के साथ मिलकर इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. सरकार की इस योजना से अभिभावकों को भी काफी राहत मिलेगी, जो अपने बच्चों को पढ़ने के लिए हजारों किलोमीटर दूर सिर्फ परीक्षा की तैयारी करने के लिए भेजने के लिए मजबूर होते थे. वहीं लाखों रुपये की फीस की भी बचत होगी. (Free Coaching Scheme)
कब से शुरू होंगी ये कक्षाएं
ये कक्षाएं कब से शुरू होंगी, इसके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि इसी सत्र में सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का कार्यक्रम शुरु कर सकती है. बता दें कि छात्रों की घर बैठे पढ़ाने की पहल भले ही कोरोना काल के दौरान मजबूरी में शुरू हुई थी, लेकिन सरकार के द्वारा अब इसे आपदा में अवसर बनाने का काम किया जा रहा है. सरकार की इस योजना का सबसे अधिक लाभ दूरदराज के क्षेत्र रहने वाले स्टूडेंट्स को होगा. (Free Coaching Scheme)