IAS Success Story: पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास कर IAS बनने वाली ये महिला अधिकारी छठी क्लास में हो गई थीं फेल, ऐसे की सेल्फ स्टडी...

IAS Success Story: These women officers, who became IAS after passing UPSC exam in first attempt, had failed in class 6, self study like this... IAS Success Story: पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास कर IAS बनने वाली ये महिला अधिकारी छठी क्लास में हो गई थीं फेल, ऐसे की सेल्फ स्टडी...

IAS Success Story: पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास कर IAS बनने वाली ये महिला अधिकारी छठी क्लास में हो गई थीं फेल, ऐसे की सेल्फ स्टडी...
IAS Success Story: पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास कर IAS बनने वाली ये महिला अधिकारी छठी क्लास में हो गई थीं फेल, ऐसे की सेल्फ स्टडी...

UPSC Exam IAS Story:

 

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कई उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग लेते हैं, कुछ सेल्फ स्टडीज पर भरोसा करते हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली रुक्मिणी रियार (Rukmani Riar) ने कैसे बिना कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा किया.

रुक्मिणी रियार शुरू में बहुत अच्छी स्टूडेंट नहीं थी और छठी क्लास में फेल हो गई थीं. फेल होने के बाद उन्होंने फैमिल मेंबर्स और टीचर्स के सामने जाने की हिम्मत नहीं की और यह सोचकर शर्मिंदा हो गईं कि बाकी लोग इसके बारे में क्या सोचेंगे. इससे वह तनाव में रहती थीं. (IAS Success Story)

कहां से की पढ़ाई

रुक्मिणी रियार की शुरूआती गुरदासपुर से हुई. इसके बाद वह चौथी क्लास में डलहौजी के सेक्रेड हार्ट स्कूल गईं. 12 वीं कक्षा के बाद, रुक्मिणी ने अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से सामाजिक विज्ञान में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट से सोशल साइंस से मास्टर डिग्री हासिल की और गोल्ड मेडलिस्ट बनीं. (IAS Success Story)

पोस्ट-ग्रेजुएशन के बाद रुक्मिणी रियार ने प्लानिंग कमीशन के अलावा मैसूर में अशोदया और मुंबई में अन्नपूर्णा महिला मंडल जैसे एनजीओ के साथ इंटर्नशिप की. इस समय के दौरान, रुक्मिणी सिविल सेवा के प्रति आकर्षित थीं और यूपीएससी परीक्षा देना चाहती थीं.

इंटर्नशिप के बाद रुक्मिणी रियार ने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और कड़ी मेहनत से पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग में दाखिला नहीं लिया और सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया. रुक्मिणी ने 2011 में UPSC में AIR 2 हासिल की और IAS अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा किया. (IAS Success Story)