Property Possession Rules : जमीन पर हो गया अवैध कब्जा? ना हो परेशान, यहाँ करें शिकायत, मुआवजा मिलेगा और जमीन भी, यहाँ जाने पूरी डिटेल...

Property Possession Rules: Illegal occupation of land? Don't worry, complain here, you will get compensation and land too, know the complete details here... Property Possession Rules : जमीन पर हो गया अवैध कब्जा? ना हो परेशान, यहाँ करें शिकायत, मुआवजा मिलेगा और जमीन भी, यहाँ जाने पूरी डिटेल...

Property Possession Rules : जमीन पर हो गया अवैध कब्जा? ना हो परेशान, यहाँ करें शिकायत, मुआवजा मिलेगा और जमीन भी, यहाँ जाने पूरी डिटेल...
Property Possession Rules : जमीन पर हो गया अवैध कब्जा? ना हो परेशान, यहाँ करें शिकायत, मुआवजा मिलेगा और जमीन भी, यहाँ जाने पूरी डिटेल...

Property Possession Rules :

 

नया भारत डेस्क : अगर आपकी जमीन पर किसी ने कब्जा किया हुआ है और आप उस जमीन को खाली कराना चाहते हैं तो इस तरीके से आसानी से जमीन को बिना किसी लड़ाई झगड़े के खाली करवा सकते हैं. (Property Possession Rules)

क्या है भूमि अतिक्रमण?

गलत नीयत और जानबूझकर से किसी की जमीन व संपत्ति के कुछ हिस्से या पूरी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लेना, अतिक्रमण कहलाता है. देश में ज्यादातर मामले जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर सामने आते हैं इसलिए कई भूस्वामी, जमीन खरीदने के बाद उसके चारों ओर बाऊंड्री वॉल का निर्माण करते हैं, साथ ही वहां पर मालिकाना हक को लेकर बोर्ड लगाते हैं. (Property Possession Rules)

भूमि अतिक्रमण कानून

भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 441 भूमि एवं संपत्ति के अतिक्रमण पर लागू होती है. इसके तहत भूमि अतिक्रमण करने पर जुर्माने का प्रावधान है. अगर कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसे जुर्माना और 3 महीने तक की कैद होती है. अगर कोई व्यक्ति आपकी जमीन या संपत्ति पर अवैध करता है तो आप इस कानून की मदद से अदालत में गुहार लगा सकते हैं. (Property Possession Rules)

अवैध कब्जा होने पर कैसे करें शिकायत

  • अगर आपकी जमीन या संपत्ति पर किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है, तो सबसे पहले अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराएं.
  • जमीन या प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा होने की स्थिति में भू-स्वामी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आदेश 39, नियम 1 और 2 के तहत मामला दर्ज कर सकता है.
  • कोर्ट में अर्जी दाखिल करने के बाद न्यायपालिका अतिक्रमण पर रोक लगा सकती है. न्यायपालिका अतिक्रमण संबंधित कानून के अनुसार मुआवजे का भुगतान करने का आदेश भी दे सकती है.
  • मुआवजे की रकम की गणना मौजूदा भूमि मूल्य और भूस्वामी को हुई हानि के आधार पर की जाती है.

जमीन अतिक्रमण विवाद सुलझाने के 2 तरीके

भूमि अतिक्रमण (Encroachment) की समस्या को हल करने के 2 तरीके हैं. पहला आपसी सहमति से और दूसरा कानून का सहारा लेकर इस मामले से निपटा जा सकता है. इनमें मध्यस्थता, जमीन का विभाजन, संपत्ति बेचना और किराए पर दे देना जैसे विकल्प हैं. वहीं, अगर आप भूमि अतिक्रमण के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी करते हैं आपके पास हक विलेख और खरीदी अनुबंध समेत अन्य अहम दस्तावेज होने चाहिए. (Property Possession Rules)