Fraud Alert : अलर्ट! व्हाट्सएप पर आये अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल, तो तुरंत करें ये काम, स्कैमर कर रहे है धोखाधडी, यहाँ दखें बचने का तरीका...
Fraud Alert: Alert! Call from international number received on WhatsApp, then do this work immediately, scammers are doing fraud, see here how to avoid... Fraud Alert : अलर्ट! व्हाट्सएप पर आये अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल, तो तुरंत करें ये काम, स्कैमर कर रहे है धोखाधडी, यहाँ दखें बचने का तरीका...




Whatsapp Fraud Alert :
नया भारत डेस्क : व्हाट्सएप यूजर्स की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है, इसके बिना कई काम अधूरे रह जाते हैं। व्हाट्सएप के दुनिया भर में अरबों यूजर्स हैं। हालांकि अब वॉट्सऐप का यूज लोगों के पैसे को ठगने के लिए भी किया जा रहा है। वॉट्सऐप पर लोगों को इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रहे हैं। जिनके चलते स्कैमर उनके पैसों पर हाथ साफ कर रहे हैं। ये कॉल अलग अलग देशों जैसे कि इथियोपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254), वियतनाम (+84) जैसे देशों से आ रहे हैं। (Whatsapp Fraud Alert)
वॉट्सऐप के जरिए लोगों से हो रही है ठगी :
हालांकि भले ही वॉट्सऐप पर आपको किसी दूसरे देश के कोड से कॉल आ रही है तो यह जरूरी नहीं है कि वह सही हो। वॉट्सऐप पर ये कॉल्स इंटरनेट के जरिए की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि कुछ मीडिया एजेंसियां वॉट्सऐप कॉल के लिए इन इंटरनेशनल नंबरों को बेच रही हैं। ट्विटर पर कई सारे यूजर्स इस तरह के कॉल की शिकायत कर रहे हैं। (Whatsapp Fraud Alert)
इन कॉल्स के जरिए होने वाले स्कैम से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह कि इन कॉल्स का जवाब ही ना दिया जाए। इसीलिए अगर आपको कभी भी किसी भी इंटरनेशनल नंबर से कॉल आती है तो आपको उसे पिक करने से बचना चाहिए या फिर उस नंबर को ब्लॉक कर देना चाहिए। अगर आपने इन कॉल्स का जवाब दिया तो आपकी निजी जानकारियां लीक होने के साथ साथ आपके साथ स्कैम भी हो सकता है। (Whatsapp Fraud Alert)
वॉट्सऐप पर नौकरी के नाम पर भी हो रही है धोखाधड़ी :
वहीं वॉट्सऐप पर नौकरी दिलाने के नाम पर भी धोखाधड़ी हो रही है। वॉट्सऐप पर स्कैमर किसी रेपुटेड कंपनी के नाम से यूजर्स को मैसेज करते हैं और नौकरी दिलाने का दावा करते हैं। ज्यादातर मौकों पर स्कैमर्स लोगों को पहले कुछ ईनाम देते हैं। एक बार पैसा मिल जाने के बाद यूजर्स का इन पर भरोसा कायम हो जाता है। (Whatsapp Fraud Alert)