Hero Splendor Electric : मार्केट में तहलका मचाएगा हीरो का ई-स्पलेंडर इलेक्ट्रिक बाइक, जाने फीचर्स, रेज और कीमत...
Hero Splendor Electric: Hero's E-Splendor electric bike will create a stir in the market, know the features, range and price... Hero Splendor Electric : मार्केट में तहलका मचाएगा हीरो का ई-स्पलेंडर इलेक्ट्रिक बाइक, जाने फीचर्स, रेज और कीमत...




Hero Splendor Electric :
नया भारत डेस्क : देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी के अनुसार आने वाले एक से दो साल के अंदर वे अपने ई टू व्हीलर रेंज को बढ़ाने पर विचार कर रही है. इसके लिए कंपनी अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लाने की योजना बना रही है. कंपनी के इस बयान को अब स्पलेंडर के इलेक्ट्रिक मॉडल के लॉन्च से जोड़ कर देखा जा रहा है. पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक स्पलेंडर को लेकर हर तरफ चर्चा का दौर है लेकिन कंपनी ने कभी इसको लेकर बयान नहीं दिया है. (Hero Splendor Electric)
हालांकि कंपनी ने अभी भी ई-स्पलेंडर पर खुलकर कुछ नहीं बोला है लेकिन कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट्स को बाजार में उतारने की बात कही है. अपकमिंग स्पलेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में 3000W की शक्ति वाली BLDC मोटर लगेगी. यह मोटर बाइक को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक मात्र 7 सेकंड में पहुंचा सकती है. (Hero Splendor Electric)
अपकमिंग स्पलेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में 4.0 kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगेगी. यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है. यह रेंज वर्तमान मॉडल की तुलना में 100 किलोमीटर अधिक है. रेंज: अपकमिंग स्पलेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक है. यह रेंज शहर और लंबी दूरी की यात्रा दोनों के लिए पर्याप्त है. (Hero Splendor Electric)
टॉप स्पीड: अपकमिंग स्पलेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह टॉप स्पीड वर्तमान मॉडल की तुलना में 15 किलोमीटर प्रति घंटा अधिक है. (Hero Splendor Electric)
ब्रेकिंग: अपकमिंग स्पलेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में सिंगल डिस्क ब्रेक (फ्रंट) और रिअर टायर पर डिस्क ब्रेक लगे हैं. यह ब्रेकिंग क्षमता वर्तमान मॉडल के समान है.
डिस्प्ले: अपकमिंग स्पलेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा होगा. यह क्लस्टर बाइक की गति, बैटरी की स्थिति, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा. (Hero Splendor Electric)
वजन: अपकमिंग स्पलेंडर इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 115 किलोग्राम होगा. यह वजन वर्तमान मॉडल की तुलना में 10 किलोग्राम कम है.
कीमत: अपकमिंग स्पलेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत ₹1.50 लाख से ₹1.60 लाख (एक्स-शोरूम) होगी. यह कीमत वर्तमान मॉडल की तुलना में लगभग ₹20,000 अधिक है. (Hero Splendor Electric)