Bank Account : 'एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है', RBI ने दी बड़ी जानकारी, जाने लिमिट...

Bank Account: 'How many bank accounts can a person keep', RBI gave big information, know the limit... Bank Account : 'एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है', RBI ने दी बड़ी जानकारी, जाने लिमिट...

Bank Account : 'एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है', RBI ने दी बड़ी जानकारी, जाने लिमिट...
Bank Account : 'एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है', RBI ने दी बड़ी जानकारी, जाने लिमिट...

Bank Account :

 

नया भारत डेस्क : आमतौर पर एक व्यक्ति के पास एक से अधिक बैंक अकाउंट होते हैं. प्रधानमंत्री जनधन खाते के कारण आजकल गांव-गांव तक लोगों का बैंक खाता खुल चुका है. बैंकों ने भी अपने कामकाज के तरीके में बहुत बदलाव किया है. बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) के युग में नेट बैंकिंग (Net Banking) , एटीएम कार्ड (ATM Card) आदि के कारण बैंक खाते को ऑपरेट करना बहुत आसान हो गया है. (Bank Account)

लोग घर बैठे अपने सभी काम निपटा लेते हैं. बैंकों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन (Online Account Opening) करने के साथ ही वीडियो कॉलिंग के जरिए केवाईसी की सुविधा भी शुरू कर दी है. ज्यादा बैंक खाते होने के अपने फायदे हैं , लेकिन अगर इसे सही तरीके से मेंटेन न किया जाए तो आपको फायदे के बजाय नुकसान भी हो सकता है. आइए जानते हैं कि एक से ज्यादा बैंक खाते रखने वक्त आपको किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है: (Bank Account)

आमतौर पर लोगों के पास सेव‍िंग अकाउंट

कुछ लोगों के पास एक नहीं कई बैंकों में अकाउंट रहते हैं. लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि क‍िसी भी आम आदमी के पास कितने बैंक अकाउंट हो सकते हैं. आपको बता दें बैंक अकाउंट भी कई प्रकार के होते हैं जैसे- सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट आद‍ि. आमतौर पर लोगों के पास सेव‍िंग अकाउंट ही होता है. इस अकाउंट का मकसद ही सेव‍िंग करना होता है. इस खाते में त‍िमाही के आधार पर बैंक की तरफ से ब्याज भी मिलता है. (Bank Account)

बैंकिंग और अकाउंट

बिजनेस करने वाले लोग करंट अकाउंट खुलवाते हैं. इस तरह के अकाउंट में लेनदेन काफी रहता है. वहीं, सैलरी अकाउंट ऐसे लोगों का होता है ज‍िनकी हर महीने सैलरी आती है. अगर हर महीने आपकी सैलरी आ रही है तो इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना जरूरी नहीं होता. लगातार तीन महीने तक सैलरी नहीं आने पर ये अकाउंट सेव‍िंग अकाउंट में बदल जाता है. इस अकाउंट को आप नौकरी बदलते समय भी बंद कर सकते हैं. (Bank Account)

ज्‍वाइंट अकाउंट क्‍या है?

ज्‍वाइंट अकाउंट दो या दो से ज्‍यादा ब‍िजनेस पार्टनर या पत‍ि-पत्‍नी खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट कई तरह से फायदेमंद होता है. ज्‍वाइंट अकाउंट से आपकी फाइनेंश‍ियल लाइफ आसान बनी रहती है. इस तरह के अकाउंट में सेव‍िंग करना सेव‍िंग अकाउंट की तुलना में ज्‍यादा आसान होता है. आप इस तरह का खाता खुलवाकर अपनी ज‍िंदगी के टार्गेट को आसानी से पूरा कर सकते हैं. (Bank Account)

क‍ितने बैंक अकाउंट की ल‍िम‍िट

यद‍ि आप यह पूछे क‍ि आरबीआई के अनुसार एक व्‍यक्‍त‍ि क‍ितने बैंक अकाउंट खोल सकता है? तो इसका जवाब है कोई भी व्‍यक्‍त‍ि क‍ितने भी बैंक अकाउंट खुलवा सकता है. इसका कोई न‍ियम और तय ल‍िमिट नहीं है. लोग अपनी जरूरत के ह‍िसाब से अलग-अलग बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं. (Bank Account)