Tata Nexon New variant : महिंद्रा ने उड़ाई टाटा की नींद, Mahindra XUV400 Electric के साथ मार्केट में किया कब्ज़ा, टाटा ने घटाई अपनी इस धांसू कार की कीमत, प्राइज सुन चौंक जायेंगे आप...

Tata Nexon New variant: Mahindra made Tata sleepless, occupied the market with Mahindra XUV400 Electric, Tata reduced the price of this cool car, you will be shocked to hear the price... Tata Nexon New variant : महिंद्रा ने उड़ाई टाटा की नींद, Mahindra XUV400 Electric के साथ मार्केट में किया कब्ज़ा, टाटा ने घटाई अपनी इस धांसू कार की कीमत, प्राइज सुन चौंक जायेंगे आप...

Tata Nexon New variant : महिंद्रा ने उड़ाई टाटा की नींद, Mahindra XUV400 Electric के साथ मार्केट में किया कब्ज़ा, टाटा ने घटाई अपनी इस धांसू कार की कीमत, प्राइज सुन चौंक जायेंगे आप...
Tata Nexon New variant : महिंद्रा ने उड़ाई टाटा की नींद, Mahindra XUV400 Electric के साथ मार्केट में किया कब्ज़ा, टाटा ने घटाई अपनी इस धांसू कार की कीमत, प्राइज सुन चौंक जायेंगे आप...

Tata Nexon New variant : 

 

नया भारत डेस्क : कार बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा ने सोमवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. यह इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) है. महिंद्रा की गाड़ियों को पसंद करने वाले लोग कई दिनों से इस कार का इंतजार कर रहे थे. इलेक्ट्रिक कार को XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी के चेसिस पर तैयार किया गया है. बाजार में इसे दो अलग-अलग मॉडल XUV400 EC और  XUV400 EL बेचा जाएगा. (Tata Nexon New variant)

महिंद्रा की एक्सयूवी 400 सीधे टाटा नेक्सन को टक्कर दे रही है। ऐसे में एक्सयूवी 400 लॉन्च होने के बाद टाटा को अपनी नेक्सन की शुरुआती कीमत घटानी पड़ गई है। सके लिए, टाटा ने नेक्सन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जो अब इसका बेस वेरिएंट बन गया है। इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये रखी गई है। (Tata Nexon New variant)

टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट में मिलेंगे ये फीचर्स

टाटा नेक्सन का यह नया वेरिएंट- XM है। इससे कार की शुरुआती कीमत को कम करने में मदद मिली है। टाटा नेक्सन ईवी (XM वेरिएंट) में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, LED डीआरएल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लैंप, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, जेडकनेक्ट कनेक्टेड कार टेक और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें रियर डिस्क ब्रेक भी ऑफर किए जाते हैं। (Tata Nexon New variant)

दो वर्जन में उपलब्ध है टाटा नेक्सन

बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी दो वर्जन- Nexon EV Prime और Nexon EV Max में उपलब्ध है। अब नेक्सन ईवी प्राइम की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये और Nexon EV Max की कीमत 16.49 लाख रुपये से शुरू होती है। प्राइम के टॉप वेरिएंट की कीमत अब 17.19 लाख रुपये और मैक्स के टॉप वेरिएंट की कीमत अब 18.99 लाख रुपये हो गई है। (Tata Nexon New variant)

15.99 लाख रुपए से शुरू होती है Mahindra XUV400 की कीमत

दूसरी ओर Mahindra XUV400 Electric SUV की कीमत 15.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 18.99 लाख रुपये तक जाती है। यानी, अब नेक्सन और XUV400 के टॉप वेरिएंट की कीमत बराबर हो गई है। (Tata Nexon New variant)