Maruti Jimny Discount: मारुति की जिम्नी खरीदने का शानदार मौका, फेस्टिवल सीजन में कंपनी दे रही 1 लाख रुपये तक के ऑफर्स, फीचर्स भी गजब के...

Maruti Jimny Discount: Great opportunity to buy Maruti's Jimny, during the festival season the company is giving offers up to Rs 1 lakh, the features are also amazing... Maruti Jimny Discount: मारुति की जिम्नी खरीदने का शानदार मौका, फेस्टिवल सीजन में कंपनी दे रही 1 लाख रुपये तक के ऑफर्स, फीचर्स भी गजब के...

Maruti Jimny Discount: मारुति की जिम्नी खरीदने का शानदार मौका, फेस्टिवल सीजन में कंपनी दे रही 1 लाख रुपये तक के ऑफर्स, फीचर्स भी गजब के...
Maruti Jimny Discount: मारुति की जिम्नी खरीदने का शानदार मौका, फेस्टिवल सीजन में कंपनी दे रही 1 लाख रुपये तक के ऑफर्स, फीचर्स भी गजब के...

Maruti Jimny Discount Update :

 

नया भारत डेस्क : त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, मारुति सुजुकी ने देश भर में अपने नेक्सा डीलरशिप पर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी के एंट्री-लेवल ज़ेटा वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक की छूट और बेनिफिट्स की घोषणा की है. जिम्नी को मारुति सुजुकी दो वैरिएंट जेटा और अल्फा वैरिएंट में पेश करती है. मारुति ने अपनी जिम्नी एसयूवी की कीमतों में भारी कटौती की है. कंपनी ने जिम्नी को जून 2023 में लॉन्च किया था और अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.इसके बारे में विस्तार से जानें। (Maruti Jimny Discount Update)

अगर आप भी नई कार खरीदना चाहते है तो कंपनी इस कार पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। जिम्नी को मारुति सुजुकी दो वैरिएंट जेटा और अल्फा वैरिएंट में पेश करती है. कंपनी ने हाल ही में इसके थंडर एडिशन को 10.75 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. पहले जिम्नी जेटा एमटी की कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती थी. लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती की है. अब जिम्नी की शुरूआती कीमत 10.74 लाख रुपये । इसके बारे में विस्तार से जानें। (Maruti Jimny Discount Update)

जिम्नी जेटा ऑटोमैटिक की पुरानी कीमत 

जिम्नी जेटा ऑटोमैटिक (Jimny Zeta Automatic)  की पुरानी कीमत 13.94 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत 11.94 लाख रुपये है. इस ट्रिम की कीमत में भी कंपनी ने 2 लाख रुपये की कटौती की है. जिम्नी अल्फा एमटी की नई कीमत अब 12.69 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इसकी कीमत 1 लाख रुपये कम कर दी है. (Maruti Jimny Discount Update)

जिम्नी अल्फा ऑटोमैटिक डुअल की नई कीमत 

जिम्नी अल्फा मैनुअल ट्रांसमिशन डुअल (Jimny Alpha Manual Transmission Dual) टोन की कीमत पहले 13.85 लाख रुपये थी, लेकिन अब यह 12.85 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. अल्फा ऑटोमैटिक भी अब 13.89 लाख रुपये की नई कीमत पर उपलब्ध है.जिम्नी अल्फा ऑटोमैटिक डुअल टोन की नई कीमत 14.05 लाख रुपये है. इसकी कीमत में भी 1 लाख रुपये की कटौती कर दी गई है. (Maruti Jimny Discount Update)

मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन 

(Maruti Jimny) मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन मिलता है जो 105 बीएचपी की पॉवर और 134Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है. जिम्नी के दोनों वैरिएंट्स में 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4WD) स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है. (Maruti Jimny Discount Update)

जिम्नी के फीचर्स

फीचर्स बात करें तो (Wireless Android Auto in Jimny) जिम्नी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी कई फीचर्स शामिल हैं. सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, रियरव्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर दिया गया है. (Maruti Jimny Discount Update)