2000 Notes Exchange : आखिरी मौका! आपके पास भी है ₹2000 का नोट? 30 सितंबर से पहले निपटा लें यह जरूरी काम, बचे हैं केवल 5 दिन, जाने डिटेल...
2000 Notes Exchange: Last chance! Do you also have ₹2000 note? Complete this important work before 30th September, only 5 days are left, know the details... 2000 Notes Exchange : आखिरी मौका! आपके पास भी है ₹2000 का नोट? 30 सितंबर से पहले निपटा लें यह जरूरी काम, बचे हैं केवल 5 दिन, जाने डिटेल...




2000 Notes Exchange :
नया भारत डेस्क : लोगों को 30 सितंबर 2023 से पहले बैंक की ब्रांच में जाकर 2000 रुपए के नोट जमा कराने होंगे या उन्हें बदलना होगा. यह घोषणा 19 मई 2023 को की गई थी. RBI की प्रेस रिलीज के मुताबिक लोग अपने बैंक अकाउंट में 2000 रुपए के नोट जमा कर सकते हैं या उन्हें किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर बाकी नोटों में बदल सकते हैं. जैसे 2000 रुपए के एक नोट को चार 500 के नोट में बदला जा सकता है. जिस तरह आप अपना पैसा बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करते आए हैं इस 2000 रुपए के नोट को डिपॉजिट करने के लिए भी वही सामान्य तरीका अपनाना होगा. (2000 Notes Exchange)
जल्द बदलवा लें 2,000 रुपये के नोट
RBI ने कहा था कि 2000 के नोट 30 सितंबर तक वैलिड रहेंगे। 2000 रुपये के नोटों को इस्तेमाल करने के लिए 30 सितंबर तक का ही समय है। सितंबर में लोग बैंक छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए समय पर 2,000 रुपये के नोट बदल लें। नवंबर 2016 में 2000 रुपए के नोट चलन में लाए गए थे। तब नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए गए थे, (2000 Notes Exchange)
सितंबर खत्म होने में बचा है बस एक हफ्ता
23 सितंबर, 2023: चौथा शनिवार और महाराजा हरि सिंह का जन्मदिन (जम्मू और कश्मीर)।
24 सितंबर 2023: रविवार
25 सितंबर 2023: सोमवार, श्रीमंत शंकरदेव की जयंती
27 सितंबर, 2023: बुधवार, मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)।
28 सितंबर, 2023: गुरुवार, ईद-ए-मिलाद या ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारा वफात)
29 सितंबर, 2023: शुक्रवार, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा और शुक्रवार (जम्मू और कश्मीर)
2000 रुपये के नोट कैसे और कहां बदलें?
लोग 30 सितंबर तक अपने संबंधित बैंक अकाउंट में ₹2,000 के नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। ये सुविधा 23 मई से RBI और देशभर के दूसरे सभी बैंकों के ब्रांच में मिल रही है। RBI के मुताबिक बैंक ब्रांच के ऑपरेशन में किसी तरह की परेशानी न आए। बैंक ब्रांच के रेगुलर कामकाज में रुकावट को कम करने के लिए 20,000 रुपए तक के ₹2,000 के नोट बदले जा सकते हैं। RBI की तरफ से सितंबर के आखिर तक वापस लिए गए नोटों को बदलने की सलाह दी गई है। चलन से बाहर हुए ₹2,000 के नोटों को आपके बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए KYC नॉर्म्स और दूसरे लीगल प्रोसेस जरूरी होंगे। (2000 Notes Exchange)