NHAI Rules Changes : अब FASTAG के लिए इधर- उधर नही भटकना पड़ेगा, सीधा आएगा आपके घर, इस तरह करें ऑर्डर, जाने पूरी डिटेल...

NHAI Rules Changes: Now you will not have to wander here and there for FASTag, it will come directly to your home, order like this, know the complete details... NHAI Rules Changes : अब FASTAG के लिए इधर- उधर नही भटकना पड़ेगा, सीधा आएगा आपके घर, इस तरह करें ऑर्डर, जाने पूरी डिटेल...

NHAI Rules Changes : अब FASTAG के लिए इधर- उधर नही भटकना पड़ेगा, सीधा आएगा आपके घर, इस तरह करें ऑर्डर, जाने पूरी डिटेल...
NHAI Rules Changes : अब FASTAG के लिए इधर- उधर नही भटकना पड़ेगा, सीधा आएगा आपके घर, इस तरह करें ऑर्डर, जाने पूरी डिटेल...

NHAI Rules Changes :

 

नया भारत डेस्क : नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग को लेकर नियम बदल दिया है। 1 अप्रैल से नियम बदलते ही कंपनियों ने नए फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में Swiggy Instamart ने भी नया फैसला लिया है। अब आपको यहीं से फास्टैग मिल जाएगा। यानी आपको बस इसे ऑर्डर करना है। इसके लिए कंपनी ने IndusInd Bank के साथ पार्टनरशिप भी की है। (NHAI Rules Changes)

29 शहरों में फास्टैग हासिल करने के लिए आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं है। एक बार ऑर्डर करने के बाद आपको 10 मिनट के अंदर फास्टैग हासिल हो जाएगा। यानी ये कंपनी की तरफ से फास्ट फॉर्मेट है जो किसी भी यूजर के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। बैंक पोर्टल और लंबे प्रोसेस से भी ये बचाएगा। यानी आपको कुछ नहीं करना है, सिंपल इसकी मदद से आपको फास्टैग मिलने वाला है। (NHAI Rules Changes)

क्या है 'One Vehicle One Fastag'

वाहनों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से लगातार काम किया जा रहा है। पेटीएम फास्टैग के बाद अब ये नया नियम आया है। फास्टैग भारत में टोल कलेक्शन की इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था है और इसका संचालन नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया करता है। इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर सुगम आवाजाही के लिए एनएचएआई ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल शुरू की है। (NHAI Rules Changes)

FASTag को लेकर भारत में लागू हुए नए नियम, Car Owners के लिए जानना है जरूरी...

वन व्हीकल वन फास्टैग पहल के जरिये अथॉरिटी कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल पर लगाम लगाने के साथ कई फास्टैग को किसी खास वाहन से संबद्ध करने पर रोक लगाना चाहता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम की सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के ग्राहकों और कारोबारियों को 15 मार्च तक अपने खाते दूसरे बैंकों में ट्रांसफर करने की सलाह दी थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि फास्टैग को लेकर सरकार लगातार नए कदम उठा रही है। (NHAI Rules Changes)