NRRMS Recruitment 2024: NRRMS में 3800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, चाहिए ये योग्यता, जल्दी करें आवेदन, जाने वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल...
NRRMS Recruitment 2024: Recruitment for more than 3800 posts in NRRMS, you need this qualification, apply quickly, know all the details related to the vacancy... NRRMS Recruitment 2024: NRRMS में 3800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, चाहिए ये योग्यता, जल्दी करें आवेदन, जाने वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल...




NRRMS Recruitment 2024 :
नया भारत डेस्क : राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी (NRRMS) कई पदों पर भर्ती करने जा रही है। इन पदों में जिला परियोजना अधिकारी, लेखा अधिकारी, तकनीकी सहायक, डेटा मैनेजर, एमआईएस असिस्टेंट, मल्टी-टास्किंग ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड कोऑर्डिनेटर और फैसिलिटेटर शामिल हैं। भर्ती के जरिए 3800 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। (NRRMS Recruitment 2024)
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nrrmsvacancy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। (NRRMS Recruitment 2024)
कौन कर सकता है आवेदन?
यह उन उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है जिन्होंने 12वीं पास, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन या डिप्लोमा पूरा कर लिया है। यह भर्ती अभियान मध्य प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण अवसंरचना विकास परियोजना के लिए है। (NRRMS Recruitment 2024)
आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य/ओबीसी/एमओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है। वहीं, बीपीएल उम्मीदवारों को भी 250 रुपये देने होंगे। (NRRMS Recruitment 2024)
चयन प्रक्रिया कैसी है?
एनआरआरएमएस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। एक लिखित परीक्षा और एक दक्षता मूल्यांकन। लिखित परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और मात्रात्मक योग्यता जैसे विषय शामिल होंगे। इसके अलावा, कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी पर 50 अंकों का एक सेक्शन भी होगा। उम्मीदवारों को 50 अंकों की कंप्यूटर दक्षता परीक्षा भी पास करनी होगी। (NRRMS Recruitment 2024)
वेतन कितना मिलेगा?
मध्य प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण अवसंरचना विकास परियोजना में चयनित उम्मीदवारों को 17,750 रुपये से 31,760 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा।
यहां देखें पदवार सैलरी
- जिला परियोजना अधिकारी: 31,760 रुपये
- लेखा अधिकारी: 27,450 रुपये
- तकनीकी सहायक: 25,750 रुपये
- डेटा मैनेजर: 23,350 रुपये
- एमआईएस मैनेजर: 21,650 रुपये
- एमआईएस असिस्टेंट: 19,650 रुपये
- मल्टी-टास्किंग ऑफिसर: 18,450 रुपये
- कंप्यूटर ऑपरेटर: 18,250 रुपये
- फील्ड कोऑर्डिनेटर: 18,250 रुपये
- फैसिलिटेटर: 17,750 रुपये
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, 10+3/10+2 के बराबर योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास न्यूनतम 2 साल का कार्य अनुभव हो। साथ ही, आवेदकों को कंप्यूटर का ज्ञान होना भी जरूरी है। (NRRMS Recruitment 2024)