Maruti Suzuki Electric Cars : बड़ी तैयारी में सुजुकी! EV मार्केट में लांच कर सकती है ये 3 इलेक्ट्रिक कारें, जाने इनकी कीमत...
Maruti Suzuki Electric Cars: Suzuki in big preparation! These 3 electric cars can be launched in the EV market, know their price... Maruti Suzuki Electric Cars : बड़ी तैयारी में सुजुकी! EV मार्केट में लांच कर सकती है ये 3 इलेक्ट्रिक कारें, जाने इनकी कीमत...




Maruti Suzuki Electric Cars :
नया भारत डेस्क : मारुति सुजुकी ने भारत में एक भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं कर पाई है। हालांकि, कंपनी ने समय-समय पर अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस जरूर किया है, लेकिन फिर वही बात कि आखिर यह इंडो-जापानी कंपनी कब अपनी ईवी भारत में लॉन्च करेगी। फिलहाल इस बारे में कोई पुख्ता तारीख का तो पता नहीं चला है, लेकिन जो कुछ संभावित है, उनमें मारुति सुजुकी ईवीएक्स के साथ ही 2 और इलेक्ट्रिक कारें हैं, जिनकी आने वाले दो वर्षों में भारतीय सड़कों पर मौजूदगी दिख जाएगी। हमने सोचा कि क्यों न आपको इस बारे में विस्तार से बताया जाए, तो चलिए, एक-एक करके सारी जानकारी देते हैं। (Maruti Suzuki Electric Cars)
मारुति सुजुकी ईवीएक्स
मारुति सुजुकी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। माना जा रहा है कि इस साल फेस्टिवल सीजन में या अगले साल की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जा सकता है। मारुति ईवीएक्स में 60 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 550 किलोमीटर तक की हो सकती है। ईवीएक्स में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, बड़ी स्क्रीन समेत सभी जरूरी खूबियां देखने को मिलेगी। मारुति सुजुकी ईवीएक्स का मुकाबला आगानी टाटा कर्व ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी से होगा। (Maruti Suzuki Electric Cars)
Maruti Suzuki EVX Electric Concept Walkaround | 2025 में होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक 7 सीटर कार
मारुति सुजुकी फिलहाल इंडियन मार्केट में किफायती 7 सीटर कार अर्टिगा के जरिये लोगों की जरूरतें पूरी कर रही है और आने वाले समय में वह एक सस्ती 7 सीटर कार भी ला सकती है। इसे ईवीएक्स वाले प्लैटफॉर्म पर ही डेवलप किया जा सकता है और इसकी बैटरी रेंज 500 किलोमीटर तक की हो सकती है। (Maruti Suzuki Electric Cars)
मारुति सुजुकी की 10 लाख रुपये से सस्ती कार
मारुति सुजुकी आने वाले समय में भारतीय बाजार में ईडब्ल्यूएक्स बेस्ड इलेक्ट्रिक कार ला सकती है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। यह देखने में मारुति सुजुकी वैगनआर से थोड़ी अपग्रेडेड दिख सकती है। भारत में 10 लाख रुपये से सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी डिमांड के बीच मारुति सुजुकी भी इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दिखा सकती है। इसकी बैटरी रेंज 300 किलोमीटर तक की हो सकती है। एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टियागो ईवी से मुकाबले को आ रही मारुति सुजुकी की यह सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक लुक और फीचर्स में भी अच्छी होगी। (Maruti Suzuki Electric Cars)