CG बंपर जॉब अलर्ट: सुनहरा मौका,800 से ज्यादा रिक्त पदों में होगी भर्ती...देखें डिटेल...

शिक्षणार्थियों के कुल 850 पदों के लिये कैम्पस इंटरव्यूह का किया गया है। जिसमें सत्र 2017 से 2023 तक उपरोक्त व्यवसायों में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों केम्पस इंटरव्यूह में अधिक से अधिक संस्था में उपस्थिति होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सके

CG बंपर जॉब अलर्ट: सुनहरा मौका,800 से ज्यादा रिक्त पदों में होगी भर्ती...देखें डिटेल...
CG बंपर जॉब अलर्ट: सुनहरा मौका,800 से ज्यादा रिक्त पदों में होगी भर्ती...देखें डिटेल...

CG Bumper Job Alert

बलौदाबाजार,8 सितम्बर 2023/शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सकरी बलौदाबाजार में द-प्लेसर अंतर्गत सुजुकी मोटर गुजरात प्रायवेट लिमिटेड द्वारा 11 सितम्बर 2023 को सत्र 2017 से 2023 में एनसीव्हीटी, एससीव्हीटी व्यवसायों फिटर, मेकेनिक डीजल, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, विद्युतकार, टूल्स एण्ड डाईमेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटोमोबाइल, ट्रेक्टर मेकेनिक एवं पेंटर जनरल में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के कुल 850 पदों के लिये कैम्पस इंटरव्यूह का किया गया है। जिसमें सत्र 2017 से 2023 तक उपरोक्त व्यवसायों में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों केम्पस इंटरव्यूह में अधिक से अधिक संस्था में उपस्थिति होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सके। विस्तृत जानकारी आईटीआई बलौदाबाजार में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है।