Financial Rules: 1 दिसंबर से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव! सीधा आपकी जेब पर डालेंगे असर, 30 नवंबर तक जरूर निपटा लें ये काम....

Financial Rules: These 5 big changes are going to happen from December 1! Will directly affect your pocket, definitely finish this work by November 30. Financial Rules: 1 दिसंबर से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव! सीधा आपकी जेब पर डालेंगे असर, 30 नवंबर तक जरूर निपटा लें ये काम....

Financial Rules: 1 दिसंबर से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव! सीधा आपकी जेब पर डालेंगे असर, 30 नवंबर तक जरूर निपटा लें ये काम....
Financial Rules: 1 दिसंबर से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव! सीधा आपकी जेब पर डालेंगे असर, 30 नवंबर तक जरूर निपटा लें ये काम....

Financial Rules from 1st December :

 

नया भारत डेस्क : देश में हर महीने की पहली तारीख को आमतौर पर कुछ बदलाव होते हैं। कोई नया नियम अमल में आता है या किसी पुराने नियम में संशोधन होता है। देशभर में 1 दिसंबर से आम लोग रोजाना लाइफ से जुड़े हुए कई नियम बदलने वाले हैं। वैसे तो हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस सिलेंडर सीएनजी, पीएनजी के दाम तय की जाते हैं। लेकिन 1 दिसंबर से जहां पेंशंस लेने वाले पेंशनर्स को 30 नवंबर तक अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है। वही दिसंबर में और भी कई नियम बदलने जिसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले … (Financial Rules from 1st December)

तय होंगे PNG, CNG के दाम :

ज्यादातर हर महीने की पहली तारीख या पहले हफ्ते में देश भर में PNG, CNG के दाम तय किये जाते हैं। दिल्ली और मुंबई में महीने के शुरुआती हफ्ते में कंपनियां रेट में बदलाव करती है। अगर पिछले कुछ महीनों का ट्रेंड देखें तो दिल्ली—नसीआर और मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं। (Financial Rules from 1st December)

तय होंगे LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम :

हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस (LPG Rasoi Gas Cylinder) के दाम तय किये जाते हैं। पिछले महीने सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें घटाई थी। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इस बार उम्मीद है कि सरकार दाम कम करेगी। (Financial Rules from 1st December)

21 दिन बैंक और 13 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार :

दिसंबर 2022 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंक की 13 दिनों की छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार की वीकेंड हॉलिडे शामिल हैं। दिसंबर में क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन आता है, जिस पर बैंक बंद रहते हैं। भारत में सभी प्राइवेट और सार्वजनिक बैंक छुट्टियों पर बंद रहते हैं। हालांकि, कुछ बैंक लोकल त्योहारों और छुट्टियों का पालन करते हैं और उस दिन राज्य में बंद रहते हैं। जब बैंक बंद होंगे तो आप अपने अधिकतर काम ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये निपटा सकते हैं। (Financial Rules from 1st December)

4. पेंशनर्स को जमा करना है 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट :

पेंशन प्राप्त करना जारी रखने के लिए पेंशनर्स को अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र 30 नवंबर 2022 तक जमा करना है। पेंशनर्स स्वयं ब्रांच जाकर या ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। ये काम उन्हें 30 नवंबर तक निपटाना होगा। (Financial Rules from 1st December)