Supertech Case : बड़ी खुशखबरी! अब अटके पड़े ये 18 प्रोजेक्ट ऐसे होंगे पूरे, सुपरटेक प्रबंधन और आईआरपी ने किया दावा...
Supertech Case: Great news! Now these 18 stuck projects will be completed like this, Supertech Management and IRP claimed... Supertech Case : बड़ी खुशखबरी! अब अटके पड़े ये 18 प्रोजेक्ट ऐसे होंगे पूरे, सुपरटेक प्रबंधन और आईआरपी ने किया दावा...




Supertech Case :
नया भारत डेस्क : सुपरटेक के 27 हजार से अधिक फ्लैट खरीददारों के लिए खुशखबरी है। सुपरटेक प्रबंधन और आईआरपी ने दावा किया है कि कंपनी विदेशी निवेश से बचे हुए प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। बता दें कि सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा (RK Arora) की गरिफ्तारी के बाद हजारों फ्लैट खरीददारों की चिंता बढ़ गई थी। कंपनी ने अब दावा किया है कि दो महीने के अंदर ही कंपनी को विदेश से 1600 करोड़ रुपये मिल जाएंगे और इससे अटके पड़े 18 प्रोजेक्ट में घरों के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। (Supertech Case)
गौरतलब है कि सुपरटेक में विदेशी निवेश को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी ने एनसीएएलटी प्लान दिया था। कंपनी ने दावा किया था 18 प्रोजेक्ट के पूरे होने से उन्हें 18 हजार 500 करोड़ मिलेंगे। पिछले दिनों ही सुपरटेक में सिंगापुर की एक कंपनी ने 1600 करोड़ रुपये की निवेश की सहमति दी थी। इस योजना में आर के अरोड़ा ही आईआरपी के साथ मिलकर काम कर रहे थे, लेकिन 27 जून को ईडी ने अरोड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। (Supertech Case)
ऐसे में लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि सुपरटेक में फंसे 27 हजार बायर्स का भविष्य क्या होगा। घर बुक कराने वाले लोगों को आशंका है कि सुपरटेक भी अन्य कई कंपनियों की तरह दिवालिया हो सकती है। इन आशंकाओं के बीच, न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरटेक ने दावा किया है कि दो महीने के अंदर कंपनी को विदेश से 1,600 करोड़ रुपये निवेश के तौर पर मिल जाएंगे। (Supertech Case)
इन पैसों से अटके पड़े 18 प्रोजेक्ट में घरों के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। कंपनी ने दावा किया है 18 प्रोजेक्ट के पूरे होने से उन्हें फ्लैट बायर्स से 18, 500 करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछले दिनों ही सुपरटेक में सिंगापुर की एक कंपनी ने 1,600 करोड़ रुपये की निवेश करने की सहमति दी थी। (Supertech Case)
फ्लैट खरीददार खुश
कंपनी के इस ऐलान के बाद सुपरटेक के 27,000 घर खरीददारों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक के ईको विलेज-1,2,3,4, सुपरटेक प्रीकास्ट फैक्टरी, जार सूट ओमिक्रॉन, अपकंट्री, सुपरटेक इको सिटी, एमरोल्ड, रोमानो, कैपटाउन, नार्थ आई, सुपरटेक पवेलियन और शॉप्रिक्स मॉल के प्रोजेक्ट हैं, जिनको पूरा होना बाकी हैं। वहीं, दिल्ली-NCR की बात करें तो गुरुग्राम और मेरठ में भी सुपरटेक के कुछ प्रोजेक्ट का काम विदेशी निवेश से पूरा किया जाएगा। (Supertech Case)