Senior Citizen Ticket Concession : सीनियर सिटीजन को रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी! अब स्लीपर और एसी कोच में मिलेगी ये खास छुट...

Senior Citizen Ticket Concession: Railways gave great news to senior citizens! Now this special discount will be available in sleeper and AC coaches. Senior Citizen Ticket Concession : सीनियर सिटीजन को रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी! अब स्लीपर और एसी कोच में मिलेगी ये खास छुट...

Senior Citizen Ticket Concession : सीनियर सिटीजन को रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी! अब स्लीपर और एसी कोच में मिलेगी ये खास छुट...
Senior Citizen Ticket Concession : सीनियर सिटीजन को रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी! अब स्लीपर और एसी कोच में मिलेगी ये खास छुट...

Senior Citizen Ticket Concession :

 

नया भारत डेस्क : रेलवे किराए में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट, जल्द ही बहाल हो सकती है. बजट में इस घोषणा का इंतजार कर रहे लोगों को रेल मंत्री जल्द ये खुशखबरी दे सकते हैं. माना जा रहा है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे फिर से इस सुविधा को बहाल कर सकता है. दरअसल कोविड महामारी के दौरान खराब वित्तीय हालत को देखते हुए रेलवे ने तीन श्रेणियों को छोड़कर सभी के किराए में रियायत बंद कर दी थी, इनमें वरिष्ठ नागरिक भी हैं. (Senior Citizen Ticket Concession)

महामारी से पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को 50 फीसदी की छूट मिलती थी. अब कोविड-19 का खतरा कम होने और देश में अन्य सभी तरह की गतिविधियों के पूरी तरह सामान्य होने के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को ये राहत नहीं बहाल की गई. (Senior Citizen Ticket Concession)

नियमों में हो सकता है बदलाव

रेलवे बोर्ड ने बताया कि वह वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने का प्लान बना रही है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए सब्सिडी बरकरार रखते हुए इन रियायतों की लागत को कम करने का विचार है. फिलहाल अभी तक किसी भी नियम और शर्तों को तय नहीं किया गया है. (Senior Citizen Ticket Concession)

53 फीसदी की मिलती है छूट

रेल मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में सफर करने वाले सभी नागरिकों को किराए पर औसतन 53 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है. इसके साथ ही दिव्यांगजनों, स्टूडेंट्स और मरीजों को इस छूट के अलावा भी कई तरह की रियायतें मिलती हैं. (Senior Citizen Ticket Concession)

किस क्लास में मिलेगी छूट?

राज्यसभा में रेलमंत्री से रेलवे कंसेशन को लेकर के सवाल किया गया कि क्या रेलवे फिर से ट्रेन टिकटों पर छूट की सुविधा देगा. इस पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 2019-20 में रेलवे ने पैसेंजर टिकट पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. इसके अलावा संसद से जुड़ी स्थाई समीति ने स्लीपर और थर्ड एसी में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट में कंसेशन देने का सुझाव दिया है. (Senior Citizen Ticket Concession)

670 करोड़ रुपये की सब्सिडी की माफ

भाजपा सांसद सुशील मोदी के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में, मंत्री ने बताया कि 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को यात्री किराए में रियायत के कारण राजस्व लगभग 1,491 करोड़ रुपये, 1,636 करोड़ रुपये और 1,667 रुपये था. 2017-18 में नॉन-एसी क्लास की ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 670 करोड़ रुपये की सब्सिडी माफ की गई थी, जबकि एसी क्लास में सब्सिडी के लिए 820 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. 2018-19 में नॉन-एसी क्लास में इन रियायतों पर 714 करोड़ रुपये और एसी क्लास में 921 करोड़ रुपये खर्च किए गए. 2019-20 में नॉन एसी क्लास के लिए 701 करोड़ रुपये की छूट थी, जबकि एसी क्लास के लिए यह 965 करोड़ रुपये थी. (Senior Citizen Ticket Concession)