Reserve Bank of India : RBI ने दिखाई सख्ती! इन 8 बैंकों का लाइसेंस किया रद्द, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं, जाने आपके पैसे का क्या होगा...
Reserve Bank of India: RBI showed strictness! License of these 8 banks has been canceled, if your account is lost, don't know what will happen to your money... Reserve Bank of India : RBI ने दिखाई सख्ती! इन 8 बैंकों का लाइसेंस किया रद्द, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं, जाने आपके पैसे का क्या होगा...




Reserve Bank of India :
नया भारत डेस्क : RBI ने वित्त वर्ष 2023 में 8 को-ऑपरेटिव बैंकों के लाइसेंस रद्द किए और 114 को-ऑपरेटिव बैंकों पर अनियमितता के आरोप में जुर्माना लगाया. को-ऑपरेटिव बैंकों ने देश के ग्रामीण और अर्द्ध-ग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग सेवााओं को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि आज ये बैंक दोहरे रेगुलेशन, कमजोर वित्तीय सेहत से लेकर स्थानीय राजनेताओं के हस्तक्षेप तक के मुद्दों से जूझ रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनयमितता बरतने वाले सहकारी बैंकों पर शिकंजा कसना शुरू किया है. (Reserve Bank of India)
रिजर्व बैंक ने 114 बार पेनाल्टी भी लगाई
आरबीआई (RBI) की तरफ से 31 मार्च को खत्म वित्तीय वर्ष 2022-23 में आठ को-ऑपरेटिव बैंकों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं. नियमों का पालन नहीं करने पर इन बैंकों पर रिजर्व बैंक ने 114 बार पेनाल्टी भी लगाई है. आपको बता दें को-ऑपरेटिव बैंकों के जरिये ग्रामीण इलाकों में तेजी से बैंकिंग सर्विस का विस्तार हुआ है. लेकिन इन बैंकों में सामने आ रही अनियमितताओं के चलते आरबीआई को कठोर कदम उठाना पड़ा है. (Reserve Bank of India)
नियमों में लापरवाही बरतने का आरोप
को-ऑपरेटिव बैंक दोहरे नियमन और कमजोर फाइनेंस के अलावा स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप का सामना कर रहे हैं. रिजर्व बैंक ने नियमों में लापरवाही बरतने वाले सहकारी बैंकों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है. बीते एक साल में आठ बैंकों के परमिट रद्द किए गए हैं. आइए जानते हैं आरबीआई की तरफ से किन बैंकों के परमिट रद्द किए गए? (Reserve Bank of India)
इन बैंकों के लाइनसेंस हुए रद्द
1. मुधोल को-ऑपरेटिव बैंक
2. मिलथ को-ऑपरेटिव बैंक
3. श्री आनंद को-ऑपरेटिव बैंक
4. रुपी को-ऑपरेटिव बैंक
5. डेक्कन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
6. लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक
7. सेवा विकास को-ऑपरेटिव बैंक
8. बाबाजी दाते महिला अर्बन बैंक
आरबीआई की तरफ से ऊपर बताए गए बैंकों के लाइसेंस अपर्याप्त पूंजी, बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के नियमों का पलान नहीं करने के कारण किए गए. साथ ही भविष्य में इनकम की संभावनाओं की कमी जैसे कारणों से भी रद्द किए. आरबीआई (RBI) की तरफ से पिछले कई साल से को-ऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर पर नजर रखी जा रही है. (Reserve Bank of India)