New Car Launches In January 2024 : साल 2024 में लांच होने वाली है ये कई नई कारें, लिस्ट में Maruti, Hyundai और Kia के मॉडल शामिल, यहाँ देखें...
New Car Launches In January 2024: These many new cars are going to be launched in the year 2024, the list includes models of Maruti, Hyundai and Kia, see here... New Car Launches In January 2024 : साल 2024 में लांच होने वाली है ये कई नई कारें, लिस्ट में Maruti, Hyundai और Kia के मॉडल शामिल, यहाँ देखें...




New Car Launches In January 2024 :
नया भारत डेस्क : नए साल की शुरुआत में भारतीय कार बाजार में कई नए मॉडल आने वाले हैं. मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ और महिंद्रा अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में हैं. हुंडई मोटर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर 16 जनवरी 2024 को क्रेटा फेसलिफ्ट के अनवील की पुष्टि की है. इसके साथ ही, किआ 14 दिसंबर 2023 को अपनी एंट्री लेवल एसयूवी सॉनेट की कीमतों का ऐलान करेगी. (New Car Launches In January 2024)
वहीं, मारुति सुजुकी नई पीढ़ी की स्विफ्ट को जनवरी या फरवरी 2024 में लॉन्च करने वाली है. हालांकि, फिलहाल इसकी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है. इनके अलावा, आगामी महीने में महिंद्रा अपनी XUV300 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर सकती है. (New Car Launches In January 2024)
HYUNDAI CRETA FACELIFT
इसमें कई अपडेट किए जाएंगा. इसका डिजाइन हुंडई की ग्लोबल एसयूवी Palisade से प्रेरित होगा. इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प और एलईडी डीआरएल के साथ नई बड़ी ग्रिल हो सकती है. इंटीरियर अपग्रेड में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360-डिग्री कैमरा शामिल हो सकता है. (New Car Launches In January 2024)
KIA SONET FACELIFT
दूसरी ओर किआ 14 दिसंबर 2023 को अपडेटेड सॉनेट लॉन्च करेगी. फेसलिफ़्टेड सॉनेट में अंदर और बाहर, दोनों तरफ हलके बदलाव होंगे. इसमें नई सेल्टोस जैसी एलईडी लाइट बार होगी, सी-शेप के टेललैंप और रियर स्पॉइलर भी होगा. इंटीरियर में सेल्टोस जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है. (New Car Launches In January 2024)
NEW-GEN MARUTI SWIFT
मारुति सुजुकी नई पीढ़ी की स्विफ्ट के लॉन्च की तैयारी कर रही है. यह अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट पहले मॉडल से ज्यादा लंबी और ऊंचाई हो सकती है. हालांकि, चौड़ाई थोड़ी कम हो सकती है. इसमें फ्रोंक्स और बलेनो से प्रेरित इंटीरियर डिजाइन मिल सकता है. (New Car Launches In January 2024)
MAHINDRA XUV300/XUV400 FACELIFTS
महिंद्रा एंड महिंद्रा जनवरी 2024 में XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर सकती है. XUV300 फेसलिफ्ट 131bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हो सकती है. मौजूदा 110bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल और 117bhp, 1.5L डीजल इंजन को भी जारी रखा जा सकता है. (New Car Launches In January 2024)