Investment Tips : आज ही अपने बच्चे का खुलवाये PPF अकाउंट, जिंदगी में फिर कभी नहीं रहेगी हायर एजकेशन के खर्चे की चिंता, जाने डिटेल...
Investment Tips: Open your child's PPF account today, you will never have to worry about the expenses of higher education again in life, know the details... Investment Tips : आज ही अपने बच्चे का खुलवाये PPF अकाउंट, जिंदगी में फिर कभी नहीं रहेगी हायर एजकेशन के खर्चे की चिंता, जाने डिटेल...




Investment Tips :
नया भारत डेस्क : सही फ्यूचर की प्लानिंग के लिए सही निवेश पॉलिसी की जरुरत होती है। इसके लिए हम आपके लिए एक शानदार स्कीम लेकर आए हैं। जिसकी सहायता से आप अपने बच्चे को लखपति हना सकते हैं। इसके साथ में उसके फ्यूचर को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इस स्कीम जब आप अपने बच्चे के लिए पैसा निवेश करते हैं तो उससे उसे अच्छा खास ब्याज मिलता है और काफी तगड़ा फंड तैयार होता है। चलिए इस स्कीम के बारे में डिटेल से जानते हैं। (Investment Tips)
दरअसल हम बात कर रहे हैं पीपीएफ स्कीम के बारे में, इस स्कीम की मदद से आप अपने पीपीएफ फंड में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में अभी 7.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दिया जाता है। बहराल इसके कुछ नियम हैं। स्कीम में एक शख्स एक ही बच्चे के नाम पर खाता खोल सकता है। नियमों के अनुसार, अगर किसी के दो बच्चे हैं तो एक नाबालिक बच्चे का पीपीएफ खाता मां और दूसरे का पिता खाता खुलवा सकता है। माता पिता दोनों एक ही बच्चे के नाम पर माइनर पीपीएफ खाता नहीं खोल सकता है। एक फाइनेंशियल ईयर में नाबालिक का पीपीएफ खाते के लिए कम से कम 500 रुपये से लेकर मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये जमा होता है। (Investment Tips)
यहां पर ओपन कराएं खाता
अगर आप भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता ओपन कराते हैं तो आप पीपीएफ खाते में चाहें बैंक में ओपन कराएं या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर भी खुलवा सकते हैं। वहीं नाबालिक बच्चे का खाता अभिभावक के द्वारा चलाया जाता है। ऐसे मामलों में खाता माइनर से लेकर मेजर करने के लिए एक आवेदन पत्र देना होता है। इसके बाद बालिक हो चुका बच्चा अपना खाता खुल के द्वार हैंडल कर सकता है। वहीं खाते के 5 साल पूरे होने के बाद इसकों बंद भी कराया जा सकता है। जैसे कि बच्चे की पढ़ाई और किसी बिमारी के इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। (Investment Tips)