Family Pension: फैमिली पेंशन को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान ! सरकार ने लागू किया नया नियम, सरकारी कर्मचारी के घरवालों को मिलेगा ये बड़ा फायदा...

Family Pension: Central government's big announcement regarding family pension! The government implemented a new rule, the family members of the government employee will get this big benefit... Family Pension: फैमिली पेंशन को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान ! सरकार ने लागू किया नया नियम, सरकारी कर्मचारी के घरवालों को मिलेगा ये बड़ा फायदा...

Family Pension: फैमिली पेंशन को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान ! सरकार ने लागू किया नया नियम, सरकारी कर्मचारी के घरवालों को मिलेगा ये बड़ा फायदा...
Family Pension: फैमिली पेंशन को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान ! सरकार ने लागू किया नया नियम, सरकारी कर्मचारी के घरवालों को मिलेगा ये बड़ा फायदा...

Family Pension : 

 

लापता कर्मचारी के घरवालों को पेंशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. इस बात का इंतजार नहीं करना होगा कि सरकार उस कर्मचारी को पहले मिसिंग घोषित करेगी, तभी जाकर फैमिली पेंशन शुरू हो पाएगी. 

नौकरी के दौरान कहीं लापता हो जाते हैं. सरकारी कर्मचारी के घरवाले नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के अंतर्गत कवर होते हैं. इसलिए, लापता हुए कर्मचारी के घरवालों को फैमिली पेंशन का लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही सैलरी एरियर, लीव इनकैशमेंट और रिटायरमेंट ग्रेच्युटी का लाभ भी मिलेगा. यहां गौर करने वाली बात है कि इन सुविधाओं का लाभ उसी परिवार के लोगों को मिलेगा जिस परिवार का सरकारी कर्मचारी लापता है. (Family Pension)

केफिनेटक कंपनी के चीफ स्ट्रैटजी अफसर अजीत कुमार ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ से कहते हैं, नए नियम से उस सरकारी कर्मचारी के परिवार को फायदा होगा जिसकी पोस्टिंग हिंसाग्रस्त इलाकों में होती है. जैसे जम्मू-कश्मीर, उत्तर पूर्व के क्षेत्र और नक्सवाद से जूझते इलाके इसमें आएंगे. इन जगहों पर लापता होने की शिकायतें मिलती हैं और कर्मचारी के परिवार के लोग वर्षों तक अपने सदस्य के लिए टकटकी लगाए रखते हैं.(Family Pension)

अब तक क्या था नियम

अब तक सरकारी कर्मचारी सीसीएस पेंशन रूल्स 1972 के तहत कवर होते थे. अगर कर्मचारी कहीं लापता हो जाए तो इसी रूल के तहत उसके परिवार को लाभ दिया जाता था. लेकिन 28 अप्रैल 2022 को इससे जुड़ा एक नया नियम जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि सरकारी कर्मचारी जो एनपीएस के तहत कवर हो, अगर वह लापता होता है तो उसके घरवालों को फैमिली पेंशन का लाभ दिया जाएगा.(Family Pension)

अब नया नियम क्या है

लापता कर्मचारी के घरवालों को पेंशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. इस बात का इंतजार नहीं करना होगा कि सरकार उस कर्मचारी को पहले मिसिंग घोषित करेगी, तभी जाकर फैमिली पेंशन शुरू हो पाएगी. ऐसा नहीं है. सरकार किसी लापता कर्मचारी को मृत घोषित करती है या सात साल तक इंतजार करती है. उसके बाद ही फैमिली पेंशन का लाभ दिया जाता है. (Family Pension)

इस नियम में एक प्रावधान यह किया गया है कि सरकार की ओर से मृत घोषित किए बिना या सात साल इंतजार किए बिना परिवार को फैमिली पेंशन मिलेगी, लेकिन इस दौरान एनपीएस अकाउंट और परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर सस्पेंड रहेगा. अब अगर लापता सरकारी कर्मचारी बाद में फिर से सामने आ जाता है और सर्विस जॉइन कर लेता है, तो परिवार को दी गई फैमिली पेंशन की राशि उसकी सैलरी से काट ली जाएगी.(Family Pension)