Single Use Plastic Ban: कल से हमेशा के लिए बदल जाएगा आपका जीवन, मोदी सरकार ने इन वस्तुओं पर लगाया बैन…प्लास्टिक के कप, छुरी-चम्मच जैसी 19 चीजें बैन…

Single Use Plastic Ban: सरकार के इस फैसले से जहां एक तरफ पर्यावरण को ठोस सुरक्षा मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ अपने प्रोडक्ट्स के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है.

Single Use Plastic Ban: कल से हमेशा के लिए बदल जाएगा आपका जीवन, मोदी सरकार ने इन वस्तुओं पर लगाया बैन…प्लास्टिक के कप, छुरी-चम्मच जैसी 19 चीजें बैन…
Single Use Plastic Ban: कल से हमेशा के लिए बदल जाएगा आपका जीवन, मोदी सरकार ने इन वस्तुओं पर लगाया बैन…प्लास्टिक के कप, छुरी-चम्मच जैसी 19 चीजें बैन…

Single Use Plastic Ban


Single Use Plastic Ban:भारत सरकार ने पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) को 1 जुलाई, 2022 से बैन करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से जहां एक तरफ पर्यावरण को ठोस सुरक्षा मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ अपने प्रोडक्ट्स के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है. जी हां, हमारे देश में बड़े पैमाने पर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है. टेट्रा पैक में आने वाली सॉफ्ट ड्रिंक्स, फ्लेवर्ड मिल्क, लस्सी, जूस आदि के लिए जो स्ट्रॉ दी जाती हैं, वे सभी सिंगल यूज प्लास्टिक से ही बनी होती हैं. लेकिन सरकार के फैसले के बाद अब कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के साथ इस तरह के प्लास्टिक स्ट्रॉ नहीं बेच पाएंगी.(Single Use Plastic Ban)

1. प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स
2. गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक
3. प्लास्टिक के झंडे
3. कैंडी स्टिक
4. आइसक्रीम स्टिक
5. थर्मोकोल
6. प्लास्टिक की प्लेट
7. कप
8. गिलास
9. कटलरी
10. कांटे
11. चम्मच
12. चाकू
13. स्ट्रॉ
14. ट्रे
15. मिठाई के डिब्बों को रैप या पैक करने वाली फिल्म
16. इन्विटेशन कार्ड
17. सिगरेट के पैकेट
18. 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर
19. स्टिरर(Single Use Plastic Ban)

 

अमूल और मदर डेयरी सहित इन कंपनियों को लगा बड़ा झटका

सरकार के फैसले से जिन कंपनियों को सबसे बड़ा झटका लगा है उनमें अमूल, मदर डेयरी, डाबर, कोका कोला जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. इनके अलावा वे सभी कंपनियां जो प्लास्टिक स्ट्रॉ के साथ अपने प्रोडक्ट्स बेचती हैं, उन्हें भी बड़ा झटका लगा है. इतना ही नहीं, सरकार के इस फैसले के बाद से सिंगल यूज प्लास्टिक से बनने वाली कप, प्लेट, कटोरी, चम्मच, गुब्बारे की स्टिक, झंडे, सजावट के सामान आदि के व्यापार पर भी बुरा असर पड़ेगा.(Single Use Plastic Ban)

सरकार से निवेदन करने का नहीं मिला कोई फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमूल ने सरकार से इस फैसले को कुछ दिनों के लिए टालने का निवेदन किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला. बताते चलें कि अमूल दुनिया की सबसे बड़ी बेवरेज कंपनियों में से एक है, जो प्लास्टिक स्ट्रॉ के साथ अपने प्रोडक्ट्स बेचती है. अमूल ने सरकार से कहा था कि इस फैसले की वजह से उनके दूध की खपत पर बुरा असर पड़ेगा, जिससे उनके पार्टनर किसानों को भी नुकसान पहुंचेगा.(Single Use Plastic Ban)

 

 

प्लास्टिक स्ट्रॉ से चार गुना ज्यादा हैं पेपर स्ट्रॉ की कीमतें

सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाए गए बैन के बाद इन कंपनियों को प्लास्टिक स्ट्रॉ के बजाए पेपर स्ट्रॉ के साथ अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करनी होगी. बता दें कि प्लास्टिक स्ट्रॉ की कीमत की तुलना में पेपर स्ट्रॉ की कीमत काफी ज्यादा होती है. मदर डेयरी के एक अधिकारी ने बताया कि पेपर स्ट्रॉ की कीमतें, प्लास्टिक स्ट्रॉ की कीमतों के मुकाबले चार गुना ज्यादा हैं. हालांकि, बिजनेस चलाने के लिए कंपनी को अब पेपर स्ट्रॉ की खरीदना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की कई बड़ी कंपनियों ने पेपर स्ट्रॉ का आयात करना भी शुरू कर दिया है.(Single Use Plastic Ban)