पत्नी, बेटा-बेटी और सास-ससुर की दर्दनाक मौत: दिल दहला देने वाली घटना, पति ने पत्नी-बच्चों समेत 5 को नींद में जिंदा जलाया, दामाद ने ससुराल में मचाया कत्लेआम, मचा हड़कंप....
wife, son-daughter, father-in-law and mother-in-law, son-in-law burnt the family alive, Jalandhar: पति ने अपने ससुराल जाकर पत्नी, बेटे, बेटी, ससुर और सास को दर्दनाक मौत दे दी। सो रहे परिवार को जिंदा जला दिया। आरोपी ने देर रात उस वक्त कमरे में आग लगाई, जब पूरा परिवार सो रहा था। उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और सभी कमरे में ही जिंदा जल गए। हादसा पंजाब के जालंधर के मेहतपुर में हुआ। कुलदीप सिंह उर्फ कल्लू ने पेट्रोल छिड़का और घर में आग लगा दी।




wife, son-daughter, father-in-law and mother-in-law murder, son-in-law burnt the family alive
Jalandhar: पति ने अपने ससुराल जाकर पत्नी, बेटे, बेटी, ससुर और सास को दर्दनाक मौत दे दी। सो रहे परिवार को जिंदा जला दिया। आरोपी ने देर रात उस वक्त कमरे में आग लगाई, जब पूरा परिवार सो रहा था। उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और सभी कमरे में ही जिंदा जल गए। हादसा पंजाब के जालंधर के मेहतपुर में हुआ। कुलदीप सिंह उर्फ कल्लू ने पेट्रोल छिड़का और घर में आग लगा दी।
कुलदीप सिंह नाम के शख्स ने ससुराल में जाकर अपनी पत्नी परमजीत कौर, बेटे गुरमोहल, बेटी अर्शदीप कौर, सास जंगीद्रो बाई और ससुर सुरजन सिंह को पेट्रोल से जला दिया और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। SP सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि आरोपी कुलदीप सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर तेल की टंकी से आग लगा दी और बाहर से कुंडी लगा कर भाग गया, हमें कई सबूत मिले हैं।
SP सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि कुलदीप और परमजीत की दूसरी शादी थी और परमजीत उसके साथ नहीं रहना चाहती थी, जबकि वह (कुलदीप) उसको लेकर जाना चाहता था। सुरजन सिंह ने 8 साल पहले अपनी बेटी परमजीत कौर की शादी की लेकिन कुछ समय पहले उसके पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद परमजीत कौर अपने दो बच्चों गुलमोहर और अर्शदीप के साथ मायके आ गई।
सुरजन सिंह ने कड़ी मेहनत करके अपनी बेटी और उसके दो बच्चों की परवरिश शुरू की। करीब एक साल पहले उसने अपनी बेटी की दोबारा शादी गांव खुरसैदपुर के कुलदीप सिंह उर्फ कल्लू नाम के शख्स से कर दी। कुछ समय बाद ही कल्लू ने अपनी पत्नी और बच्चों को पीटने लगे। कुलदीप सिंह उर्फ कल्लू बच्चों को गोद नहीं ले रहा था। कुलदीप सिंह उर्फ कल्लू अपनी पत्नी पर बच्चों को साथ न रखने का दबाव बना रहा था, लेकिन मां अपने बच्चों को छोड़ने को तैयार नहीं थी।
इसलिए दोनों के बीच झगड़ा हो गया। परमजीत अपने दो बच्चों के साथ अपने माता-पिता के घर आई थी। बीती रात कुलदीप शराब पीकर सास-ससुर के घर आया। पूरा परिवार सो रहा था। आग लगाकर कुलदीप ने घर को बाहर से बंद कर दिया था। सुरजन सिंह एक बहुत ही गरीब परिवार से था और वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।