Insurance : 2 रुपये से भी कम खर्च में मिलेगा 2 लाख तक का इंश्योरेंस, जाने कौन उठा सकता है लाभ...

Insurance: Insurance up to Rs 2 lakh will be available for less than Rs 2, know who can avail the benefit... Insurance : 2 रुपये से भी कम खर्च में मिलेगा 2 लाख तक का इंश्योरेंस, जाने कौन उठा सकता है लाभ...

Insurance : 2 रुपये से भी कम खर्च में मिलेगा 2 लाख तक का इंश्योरेंस, जाने कौन उठा सकता है लाभ...
Insurance : 2 रुपये से भी कम खर्च में मिलेगा 2 लाख तक का इंश्योरेंस, जाने कौन उठा सकता है लाभ...

Insurance :

 

नया भारत डेस्क : मोदी सरकार देश के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए लाइफ इंश्योरेंस को पहुंचाने के लिए पीएम बीमा सुरक्षा योजना को चला रही है। इस योजना के तहत कमा कमाई वाले लोगों का हेल्थ इश्योरेंस किया जाता है। जोकि काफी लाभदायक साबित होता है। जानकारी के लिए बता दें पीएम बीमा सुरक्षा योजना को 2016 में पेश किया गया था। इस योजना के तहत बीमा खरीदने के लिए किसी भी मेडिकल जांच करने की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में हम आपके इसके बारे में बताने जा रहे हैं। (Insurance)

अनहोनी होने पर मिलेगी 2 लाख की मदद

वहीं किसी दुर्घटना में स्थाई रूप से पूरी तरह से विकंलाग होने पर, जैसे कि दोनों हाथ या फिर पैर खो जाने पर 2 लाख रुपये तक का भुगतान किया जाएगा। दुर्घटना में आंशिक विकलांगता होने पर जैसे कि आंख, या एक हाथ या फिर पैर का इस्तेाल न करने पर 1 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। (Insurance)

कौन उठा सकता है लाभ

वहीं योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं मैक्जिमम 70 साल होनी चाहिए। वहीं लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। बीमा कवर की अवधि 1 साल है जो कि 1 जून से 31 मई का होगा। (Insurance)

कहां से उठा सकते हैं योजना का फायदा

वहीं प्राइवेट कंपनियों की बीमा कंपनियों के द्वारा से इस स्कीम के तहत इंश्योरेंस कराया जा सकता है। इसके अलावा पीएम बीमा सुरक्षा योजना का लाभ बैंक की किसी भी ब्रांच में लिया जा सकता है। जहां पर आपका बैंक खाता खुला हो। (Insurance)

ऑटो डेबिट होने की मिलती फैसेलिटी

पीएम बीमा सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक जरुर होना चाहिए। एक से अधिक बैंक खाता होने पर सिर्फ एक ही बैंक से इस स्कीम को ले सकते हैं। इस योजना में प्रत्येक वर्ष 31 मई को ऑटोमेटिक फैसेलिटी के द्वारा बैंक खाते से 20 रुपये कट जाते हैं। वहीं खाते में पॉलिसी के रिन्यू होने पर पर्याप्त बैलेंस न होने पर पॉलिस को रद्द कर दिया जाएगा। (Insurance)

प्रीमियम होने पर पॉलिसी को बहाल किया जा सकता है। पीएम बीमा सुरक्षा योजना के तहत दिया गया पीरियड 1 जून से 31 मई तक का होता है। वहीं दुर्घटना होने पर 30 दिनों के अंदर क्लेम का पैसा मिल जाता है। (Insurance)