Royal Enfield Electric Bike : आ गई है Royal Enfield की इलेक्ट्रिक Bullet, सिंगल चार्ज में देगी इतनी रेंज, जाने कीमत और लॉन्च डेट...
Royal Enfield Electric Bike: Royal Enfield's Electric Bullet has arrived, will give so much range in single charge, know the price and launch date... Royal Enfield Electric Bike : आ गई है Royal Enfield की इलेक्ट्रिक Bullet, सिंगल चार्ज में देगी इतनी रेंज, जाने कीमत और लॉन्च डेट...




Royal Enfield Electric Bike :
नया भारत डेस्क : समय-समय पर रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को लेकर चर्चाएं चलती रहती है। अब नई खबर आई है कि साल 2025 तक रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को भारतीय सड़कों पर पेश कर सकती है चलिए, आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। (Royal Enfield Electric Bike)
EV के डेवलपमेंट के लिए रॉयल एनफील्ड ने स्पेनिश इलेक्ट्रिक बाइक मैन्युफैक्चरर ‘स्टार्क फ्यूचर’ के साथ को-लैबोरेट किया है। CEO ने बताया कि मार्केट ट्रेंड को देख कर कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे। हम EV के नाम पर कुछ भी आधी-अधूरी चीजें परोसना नहीं चाहते हैं। हमारा कॉम्पिटिशन मार्केट की दूसरी EV बाइकों से नहीं है। हमारा ध्यान इसे बेहतर से बेहतर बनाने पर है, इसलिए हमने 2 साल का समय लिया है। इस बीच रॉयल एनफील्ड न्यू जेनरेशन बुलेट 350 को भारत में 30 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। (Royal Enfield Electric Bike)
एक्सपेक्टेड प्राइस
कंपनी के पोर्टफोलियो में हंटर 350 की कीमत 1.50 से 1.75 लाख रुपए के बीच की है। वहीं, क्लासिक 350 की कीमत 1.93 से 2.25 लाख रुपए तक जाती हैं। न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमतें 1.50 से 2.50 लाख रुपए के बीच की हो सकती है। लॉन्च होने के बाद भारत में सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल हो सकती है। (Royal Enfield Electric Bike)
परफॉरमेंस
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो 6100 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4000 rpm पर 27 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। (Royal Enfield Electric Bike)
फीचर्स
डिजाइन के मामले में न्यू जनरेशन बुलेट 350 अपने पुराने मॉडल की अपडेटड एडिशन होगा। मोटरसाइकिल सिंगल-पीस सीट, स्पोक रिम्स, एक अलग टेल लैंप और बॉडी ग्राफिक्स के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें क्लासिक 350 के डिजाइन एलिमेंट्स मिलेंगे। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आएगा। फ्यूल गेज के लिए एक छोटे डिजिटल रीडआउट के साथ आ सकती है। (Royal Enfield Electric Bike)
इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल-स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ ड्रम यूनिट मिलेगी। हालांकि, रॉयल एनफील्ड रियर डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट भी बेचेगी। (Royal Enfield Electric Bike)