SBI Weekly Off Changed: अब रविवार नहीं इस दिन रहेगी SBI की छुट्टी, साप्ताहिक अवकाश को लेकर बदल गया नियम...
SBI Weekly Off Changed: Now SBI's holiday will be on this day, not Sunday, rules have changed regarding weekly holiday... SBI Weekly Off Changed: अब रविवार नहीं इस दिन रहेगी SBI की छुट्टी, साप्ताहिक अवकाश को लेकर बदल गया नियम...




SBI Weekly Off Changed :
नया भारत डेस्क : - सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एक आदेश पारित किया गया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने रविवार को होने वाली साप्ताहिक छुट्टी के दिन में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है ।अब से एसबीआई के एक ब्रांच में साप्ताहिक छुट्टी रविवार की जगह शुक्रवार के दिन हुआ करेगी। एसबीआई के गोवांडी ब्रांच ने अपने साप्ताहिक छुट्टी के दिन को रविवार की जगह शुक्रवार कर दिया है। (SBI Weekly Off Changed)
इस सप्ताह शाखा परिसर के बाहर इस आशय का एक नोटिस जारी किया गया था। इस कदम का उद्देश्य उत्तर-पूर्वी उपनगर गोवंडी और उसके आसपास रहने वाली स्थानीय अल्पसंख्यक आबादी को सुविधा प्रदान करना है। हालांकि, स्थानीय स्तर पर लिए गए इस निर्णय पर अपनी टिप्पणियों के लिए एसबीआई के शीर्ष अधिकारी उपलब्ध नहीं थे। नोटिस के अनुसार, 1 दिसंबर से, एसबीआई गोवंडी शाखा सभी शुक्रवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेगी। (SBI Weekly Off Changed)
रविवार से गुरुवार तक, बैंक खुलने का समय सामान्य रहेगा। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक। ऐसी आशंका व्यक्त की गई कि दादर में एसबीआई मिलेनियम शाखा भी इसका पालन करेगी, लेकिन शाखा के अधिकारियों ने मंगलवार को दावों को सिरे से खारिज कर दिया। बता दें कि संयोग से, शहर और देश के कुछ अन्य हिस्सों में कुछ अन्य बैंकों की शाखाएं भी रविवार को आधे दिन के लिए काम करती हैं। (SBI Weekly Off Changed)