WhatsApp Tips: बिना खोले पढ़ लें सारे मेसेज, नहीं जाएगा ब्लू टिक, जानिए क्या है आसान तरीका...
WhatsApp Tips: Read all messages without opening, blue tick will not go, know what is the easy way...\ WhatsApp Tips: बिना खोले पढ़ लें सारे मेसेज, नहीं जाएगा ब्लू टिक, जानिए क्या है आसान तरीका...




WhatsApp Tips :
नया भारत डेस्क : WhatsApp में मैसेज पढ़ने के बाद भेजने वाले के पास रीड रिपोर्ट पहुंच जाती है, जिसके तहत उसके फोन में डबल टिक ब्लू कलर में तब्दील हो जाते हैं। दुनियाभर व्हाट्सएप अपने इंस्टेंट मैसेजिंग और शानदार फीचर्स के चलते सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। ये ही कारण है कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ज्यादा इसे पसंद किया जाता है। इसके कई फीचर्स हैं जो यूजर्स काफी पसंद करते हैं तो कुछ ऐसे भी फीचर्स हैं जिसके बारे में ज्यादातर यूजर्स को जानकारी नहीं है। (WhatsApp Tips)
वहीं, आज हम आपके लिए व्हाट्सएप की ऐसी ट्रिक (WhatsApp Tips and Tricks) लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप बिना ऐप को ओपन करे ही मैसेज को आसानी से पढ़ सकेंगे और फिर भेजने वाले यूजर तक को इसकी जानकारी नहीं हो सकेगी। हालांकि, इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी पड़ेगी। (WhatsApp Tips)
नोटिफिकेशन पैनल से भी पढ़ सकते हैं मैसेज
व्हाट्सएप मैसेज को बिना ऐप ओपन करके पढ़ने की एक ट्रिक ये भी है कि आप नोटिफिकेशन पैनल में भी मैसेज को पढ़ सकते हैं, लेकिन यहां पर लंबे मैसेज को पूरा नहीं देखा जा सकता है। हालांकि, आप बिना यूजर के जानकारी और ऐप ओपन करे मैसेज देखना चाहते है तो एक और प्रोसेस को अपना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप व्हाट्सएप मैसेज को बिना ऐप ओपन करे पढ़ सकते हैं? (WhatsApp Tips)
How to read WhatsApp Message without Opening Chat?
सबसे पहले अपने Android स्क्रीन के होमपेज पर लॉन्ग प्रेस करें।
इसके बाद विजेट्स पर टैप कर लें।
यहां आपको स्मार्टफोन स्क्रीन पर सभी विजेट्स शो होंगे।
इनमें से एक व्हाट्सएप विजेट भी होगा।
नीचे स्क्रॉल करने के बाद शो हो जाएगा।
इसके बाद व्हाट्सएप विजेट पर टैप करें।
इस तरह से ऐप आपके होम पेज पर आ जाएगा।
इसके बाद फिर से विजेट पर लंबे समय तक प्रेस करें।
प्रेस करते हुए आप इसे दाईं ओर खींचते हुए होमपेज स्क्रीन पर ला सकते है।
इसके बाद Done पर टैप करने के साथ विजेट को देर तक दबाएं रखें।
इसे टॉप पर शिफ्ट कर दें और फिर विजेट विस्तार ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसे फुल स्क्रीन तक बढ़ा जा सकता है।
ऐसे में आपके लिए लंबे मैसेज को पढ़ना आसान हो सकता है।
भले ही ये प्रोसेस थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप इसकी मदद से आसानी से व्हाट्सएप मैसेज को बिना ऐप ओपन किए पढ़ सकते हैं। (WhatsApp Tips)