Bamboo Farming : लाखोँ व्यापारी के लिए खुशखबरी ! शुरू करें इस पेड़ की खेती, सिर्फ 4 साल में हो जाएंगे लाखों के मालिक, सरकार दे रही सहायता...

Bamboo Farming: Good news for millions of traders! Start the cultivation of this tree, in just 4 years you will become the owner of lakhs, the government is giving help... Bamboo Farming : लाखोँ व्यापारी के लिए खुशखबरी ! शुरू करें इस पेड़ की खेती, सिर्फ 4 साल में हो जाएंगे लाखों के मालिक, सरकार दे रही सहायता...

Bamboo Farming : लाखोँ व्यापारी के लिए खुशखबरी ! शुरू करें इस पेड़ की खेती, सिर्फ 4 साल में हो जाएंगे लाखों के मालिक, सरकार दे रही सहायता...
Bamboo Farming : लाखोँ व्यापारी के लिए खुशखबरी ! शुरू करें इस पेड़ की खेती, सिर्फ 4 साल में हो जाएंगे लाखों के मालिक, सरकार दे रही सहायता...

Earn Money With Bamboo Farming :

 

नया भारत डेस्क : देश के किसानों और प्रवासियों के लिए मोदी सरकार द्वारा तमामा योजनाएं चलाई जा रही हैं. भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहाँ के 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग खेती पर निर्भर है और कई किसानो की आमदानी का भी यही मुख्य स्रोत है और इससे वो मोटी कमाई कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही खेती के बारे ( Farming Business )  मे बताने जा रहे है, जिसके जरिए आप सिर्फ 4 साल में 40 लाख रुपये कमा सकते हैं. (Earn Money With Bamboo Farming)

भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहाँ के 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग खेती पर निर्भर है और कई किसानो की आमदानी का भी यही मुख्य स्रोत है और इससे वो मोटी कमाई कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही खेती के बारे मे बताने जा रहे है, जिसका नाम है बांस की खेती. बांस को ग्रीन गोल्ड कहा जाता है. भारत सरकार ने देश मे बांस की खेती (Business Ideas ) को बढ़ावा देने के लिए साल 2006-20007 में राष्ट्रीय बांस मिशन शुरू किया था. आपको बता दे कि इसकी खेती करने के लिए सरकार से सब्सिडी भी मिलती है. बांस की खेती और फसलो के मुकाबले ठीक मानी जाती है और इससे कमाई भी  काफी अच्छी होती है. ये किसी भी मौसम मे खराब नही होते है. (Earn Money With Bamboo Farming)

बांस की खेती (Bamboo Cultivation) कैसे करें ?

बांस की खेती सीजन के हिसाब से नहीं की जाती है. इसकी खेती मे 4 साल लग जातें हैं और इसकी खेती के लिए जमीन तैयार करने की जरुरत नही होती है. बता दें इस खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 तक होना चाहिए. एक हेक्टेयर मे बांस के 625 पौधे लगाए जा सकते हैं समय-समय पर बांस के पौधों की कटाई करनी चहिए. (Earn Money With Bamboo Farming)

एक बार करें खेती, पूरी जिंदगी बैठ कर कमाएं पैसे :

बांस की खेती में सबसे अच्छी बात ये है कि बांस की फसल 40 साल तक चलती रहती है यानी अगर आप 25-30 की उम्र में बांस की खेती कर रहे हैं तो 65-70 साल की उम्र तक उसी बांस से कमाई करते रहेंगे यानी बस एक बार बांस की खेती पर पैसे लगाएं और पूरी जिंदगी कमाई करते रहें बांस की फसल को बहुत अधिक देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है तो आप बैठे-बैठे ही मोटी कमाई कर सकते हैं. (Earn Money With Bamboo Farming)

कितनी हो सकती है कमाई :

बांस की खेती मे प्रति हेक्टेयर करीब 1 हजार 500 पौधे लगते हैं. बांस की फसल करीब 3 साल मे तैयार होती है. और 1 पौधे पर 250 रुपये का खर्च आता है और इसमे सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल जाती है और सरकार ने बांस की खेती ( bamboo cultivation) के लिए एक नेशनल बैंबू मिशन तक चला रखा है. यानी आपक करीब 2 लाख रुपये का खर्चा होगा और फिर 3 साल के बाद 1 हेक्टेयर से आपकी करीब 3.5 लाख रुपये की कमाई होगी. इसके बाद भी आपकी कमाई जारी रहेगी. (Earn Money With Bamboo Farming)