Mercedes-Maybach GLS 600 : मर्सिडीज ने लांच किया अपनी नई लक्जरी कार, भरें पड़े है एक-से-एक बेहतरीन फीचर, कीमत जान उड़ जाएँगे होश...
Mercedes-Maybach GLS 600: Mercedes launches its new luxury car, it is loaded with excellent features, the price will blow your mind... Mercedes-Maybach GLS 600 : मर्सिडीज ने लांच किया अपनी नई लक्जरी कार, भरें पड़े है एक-से-एक बेहतरीन फीचर, कीमत जान उड़ जाएँगे होश...




Mercedes-Maybach GLS 600 :
नया भारत डेस्क : मर्सिडीज ने GLS 600 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. पुराने मॉडल के मुकाबले फेसलिफ्ट वर्जन में इंजन, कॉस्मेटिक डिजाइन और फीचर्स को बेहतर किया गया है. डिजाइन पर बात करें तो इस नई मर्सिडीज कार में नए ग्रिल और बम्पर दिए गए हैं. इसमें मेबैक स्पेसिफिक नए LED सिग्नेचर टेललैम्प्स दिए गए हैं. इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 22 इंच के मल्टी स्पोक व्हील्स दिए गए हैं. वहीं मोनोब्लॉक 23 इंच के मेबैक व्हील्स का का ऑप्शन भी दिया गया है. ये कार तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाईट और सिल्वर में आ रही है. (Mercedes-Maybach GLS 600)
कंपनी का दावा है कि मात्र 4.9 सेकेंड में ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है. ये कार 4मेटिक सिस्टम और 4 व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आती है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर एडप्टिव डैम्पर दिए गए हैं, वहीं एक्सक्लूसिव मॉडल पर फुल एक्टिव सस्पेंशन का ऑप्शन दिया गया है. (Mercedes-Maybach GLS 600)
Step into unparalleled elegance with the Mercedes-Maybach GLS. Where every ride is a masterpiece.#MercedesMaybach #GLS #Luxury #SophisticatedLuxury pic.twitter.com/auAOk9rFbp
— Mercedes-Benz India (@MercedesBenzInd) May 21, 2024
Mercedes-Maybach GLS 600 Facelift का डिजाइन
कार में ब्लैक और डुअलटोन बेज/ ब्राउन शेड की सीट्स का ऑप्शन दिया गया है. इसका डैशबोर्ड भी दो अलग-अलग कलर्स में आ रहा है. इसके अलावा नई मर्सिडीज कार में 590W 3डी साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, लेवल 2 ADAS सूट, फोल्ड-डाउन आर्मरेस्ट के पास टैबलेट, पीछे की तरफ 11.6 इंच की दो MBUX स्क्रीन, बड़ा लेग स्पेस, रेफ्रिजरेटर कम्पार्टमेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Mercedes-Maybach GLS 600 Facelift के फीचर्स
नए फेसलिफ्ट मॉडल के इंटीरियर में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं. अपडेटेड जीएलएस 600 में लेटेस्ट जनरेशन का MBUX सॉफ्टवेयर और नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके अलावा कमांड देने के लिए हैंड गेस्चर, अपडेटेड टेलीमेटिक्स, फिंगरप्रिंट सेंसर, अपडेटेड AC वेंट्स, नया स्टीयरिंग व्हील, पीछे की तरफ बेंच सीट में वेंटीलेशन और मसाज फंक्शन दिया गया है. सीट्स को 43.5 डिग्री तक घुमाया जा सकता है.
Mercedes-Maybach GLS 600 Facelift का इंजन
नई मर्सिडीज कार में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है. इसे 48V स्टार्टर जनरेटर से जोड़ा गया है. ये सेटअप 557bhp की पावर और 770Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है.