Viral Video : घोड़ी नहीं मिली तो गधे पर ही बारात सजाकर पहुंचा दूल्हा, पब्लिक का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल, देखे वायरल वीडियो...
Viral Video: If the mare is not found, then the bridegroom arrived after decorating the donkey, the public was in a bad condition with laughter, watch the viral video ... Viral Video : घोड़ी नहीं मिली तो गधे पर ही बारात सजाकर पहुंचा दूल्हा, पब्लिक का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल, देखे वायरल वीडियो...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर अक्सर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने दिलचस्प होते हैं कि आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे बारात ले जाने के लिए घोड़ी के इंतजार में खड़ा है. मगर काफी देर तक जब घोड़ी समय पर नहीं पहुंच पाई तो उसने बारात ले जाने का ऐसा तरीका अपनाया देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी.दरअसल जब बारात ले जाने के इंतजार में खड़े दूल्हे को काफी देर बाद भी घोड़ी मिली तो उसने इसका दूसरा तरीका निकाला. दूल्हे ने घोड़ी की जगह किसी गधे का ही इंतजाम करने के लिए कहा. मजेदार है कि गधे के आते ही दूल्हा तुरंत उसपर सवार हो गया. फ्रेम में इसके बाद जो दृश्य नजर आया सबसे ज्यादा मजेदार है और हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा.
यहां देखें वीडियो :