Prithvi Shaw-Sapna Gill Controvesy Update : पार्टी के दौरान आपस में भिड़े Prithvi Shaw और सपना गिल, दोस्तों ने छुड़वाया, क्लब के अंदर से वायरल हुआ वीडियो- देखें वीडियो...
Prithvi Shaw-Sapna Gill Controversy Update: Prithvi Shaw and Sapna Gill clashed with each other during the party, friends rescued, video went viral from inside the club- watch video... Prithvi Shaw-Sapna Gill Controvesy Update : पार्टी के दौरान आपस में भिड़े Prithvi Shaw और सपना गिल, दोस्तों ने छुड़वाया, क्लब के अंदर से वायरल हुआ वीडियो- देखें वीडियो...




Prithvi Shaw-Sapna Gill Controvesy Update :
नया भारत डेस्क : क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और मॉडल सपना गिल के बीच बहस के मामले में 4 महीने बाद एक नया सीसीटीवी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे लड़ाई की शुरुआत हुई. इस फुटेज को कोर्ट में सपना गिल और उनके दोस्त शोभित ठाकुर की ओर से वकील अली काशिफ खान ने पेश किया. इस फुटेज में दिख रहा है कि शोभित ठाकुर पहले पृथ्वी शॉ के पास सेल्फी लेने के लिए जाते हैं. वहीं सपना भी अपनी टेबल पर बैठी हुई हैं. इसी दौरान शोभित और पृथ्वी के बीच बहस होती है, जहां हालात इतने बिगड़ते हैं की ये लड़ाई मारपीट तक पहुंच जाती है. (Prithvi Shaw-Sapna Gill Controvesy Update)
इसके बाद सपना ने भी शॉ और उनके दोस्तों पर कई गंभीर आरोप लगाए. अब इससे जुड़ा वो वीडियो सामने आ गया, जहां से ये पूरा मामला शुरू हुआ. सपना का आरोप था कि शॉ और उनके दोस्तों ने होटल के अंदर उनसे बदतमीजी की. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शॉ पब में अपने दोस्तों के साथ थे. उसी समय एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता हुआ दिखाई दिया. (Prithvi Shaw-Sapna Gill Controvesy Update)
दोस्त ने शॉ को किया अलग
यही वो समय था, जहां से पूरा बवाल शुरू. शॉ ने सेल्फी लेने वाले को हटाया. इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई और फिर शॉ के दोस्त ने दोनों को अलग करने की कोशिश की. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अलग करने के बावजूद दोनों को शांत करवाना कितना मुश्किल हो गया था. देखते ही देखते माहौल काफी खराब हो गया. इससे पहले सपना गिल ने आरोप लगाया था कि शॉ ने पब में उन्हें पीटा था. (Prithvi Shaw-Sapna Gill Controvesy Update)
वीडियो फुटेज परमिशन
हालांकि बीते दिनों पुलिस ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में भारतीय क्रिकेटर पर लगाए सपना गिल के सभी आरोपों को झूठा करार दिया था. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कोर्ट को अपनी रिपोर्ट भी सौंपी. रिपोर्ट सबमिट होने के बाद गिल के वकील ने कोर्ट से इस लड़ाई का वीडियो फुटेज दिखाने की परमिशन मांगी. जो गिल के दोस्त ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया था. (Prithvi Shaw-Sapna Gill Controvesy Update)