CG भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई…2 बैंक कर्मचारियों की मौके पर मौत,दो कर्मचारियों की हालत गंभीर…कार के उड़े परखच्चे….
जशपुर और कुनकुरी के बीच हुई भीषण सड़क दुर्घटना हुई है।इस सड़क दुर्घटना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 2 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई CG Horrific road accident: Speeding car collided with a tree… 2 bank employees died on the spot




CG Horrific road accident: Speeding car collided with a tree, 2 bank employees died on the spot
नया भारत डेस्क : जशपुर और कुनकुरी के बीच हुई भीषण सड़क दुर्घटना हुई है।इस सड़क दुर्घटना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 2 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 कर्मचारी काफी सीरियस हैं उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल दुलदुला ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक एसबीआई बैक जशपुर के 4 बैंककर्मी कार से घूमने कुनकुरी गये हुए थे। वहीँ सभी लोग वापस जशपुर लौट रहे थे। उसी दौरान चराईडाड मंदिर से आगे एक पेड़ से इनकी वाहन टकरा गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एसबीआई के 2 कर्मचारी जिनका नाम सुमीत और अनुरंजन बताया जा रहा है उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए दुलदुला अस्पताल लाया गया है…