Girl Did Amazing Dance : 'मैं शराबी' गाने पर लड़की ने किया गजब का डांस, देखने वाले हुए दीवाने, यह देखे विडियो...
Girl Did Amazing Dance: The girl did a wonderful dance on the song 'Main Sharabi', the people who saw it became crazy, watch this video ... Girl Did Amazing Dance : 'मैं शराबी' गाने पर लड़की ने किया गजब का डांस, देखने वाले हुए दीवाने, यह देखे विडियो...




Girl Dance Video:
पूरी दुनिया में बॉलीवुड गानों पर डांस की धूम मची दिखती है. क्या देसी क्या विदेशी सभी लेटेस्ट गानों पर झूमकर डांस करते नजर आते हैं. पर बात शादी की हो तो धमाल ज्यादा मचता है. अभी एक डांस का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो लड़कियों के डांस से जुड़ा है. बारात में एक लड़की ऐसा हाहाकारी डांस करती हैं कि उसे बार-बार देखने का मन करेगा. लड़की का साथ देने के लिए उसकी कई सहेलियां भी इस दौरान नजर आ रही है.
लड़की का जबरा डांस
शादी से जुड़े इस वीडियो में देख सकते हैं कि बारात दुल्हन के द्वार की तरफ जा रही हैं. दूल्हा घोड़ी पर बैठा है और पीछे-पीछे ढोल नगाड़ों के साथ बाराती भी चल रहे हैं. इसमें डीजे का भी पूरा इंतजाम है. देख सकते हैं कि बारात धीरे-धीरे चल रही है कि तभी कुछ लड़कियां मैदान में कूद पड़ीं और डांस करने लगी. इसमें ब्लैक ड्रेस पहने लड़की गजब का डांस करती है. उसका एक-एस स्टेप इतना जबरदस्त होता है कि ढोल बजा रहे लोग भी पूरे जोश के साथ सुर मिलाने लगते हैं. लड़कियां यहां ‘मैं शराबी-मैं शराबी’ और ढोल पर डांस कर रही हैं.
ऐसा डांस नहीं देखा होगा