कोरोना काल में जनसेवा का नया अध्याय लिख रहे चित्तौड़ा दंपति




भीलवाड़ा/बिजौलियां। कोरोना की दूसरी लहर में जहां एक ओर लोगों की जान सांसत में है और लोग जिन्दगी बचाने की जद्दोजहद में है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नि:स्वार्थ जनकल्याण के काम से नज़ीर पेश कर रहे हैं। बिजौलियां के सुलेश कुमार चित्तौड़ा-श्रीमती क्षमा चित्तौड़ा दंपति ऐसे ही जन-कल्याणकारी काम कर रहे हैं जो ज़रूरतमंदों,निर्धन-असहायों, और फ्रंटलाइन वर्करों को लगभग 200मास्क वितरित कर चुके हैं। बताया गया कि 10 जून को अपनी छोटी पुत्री युक्ति चित्तौड़ा के जन्मदिन पर विन्ध्यवासिनी मंदिर से आशीर्वाद लेकर लगभग 500 डबल लेयर, 3डी, साधारण और हस्तनिर्मित मास्क वितरित किए जाएंगे। बताया गया कि इनको दंपति खुद तैयार कर वितरित करेंगे जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सुलेश कुमार चित्तौड़ा पंचायत सहायक है और कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कस्बे में अपनी निस्वार्थ सेवा देते चले आ रहे हैं। लोगों ने दंपति के इन कार्यों की सराहना की है।