पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजुर ने जिले के प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी एवं सुरेश राजपूत को स्टार व कैप लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर किया पदोन्नत




बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस द्वारा बेमेतरा जिले में कार्यरत प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी एवं सुरेश राजपूत को प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक “अ’’ वर्ग की योग्यता सूची वर्ष 2020 में लाये गये थे, जिन्हे प्रधान आरक्षक की पी.पी. कोर्स उत्तीर्ण करने के पश्चात सहायक उप निरीक्षक अ वर्ग के पद पर ( विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत पदोन्नति प्राप्त प्रधान आरक्षक को ) स्टार व कैप लगाकर पदोन्नत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजुर द्वारा पदोन्नत हुए सहायक उप निरीक्षक प्रदीप तिवारी एवं सुरेश राजपूत को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसके साथ ही उन्होने कहा कि पदोन्नति के साथ – साथ पदोन्नत हुए सहायक उप निरीक्षक के उत्तरदायित्व में बढोत्तरी हुई है, इसी उत्तरदायित्व के अनुरूप अपने दक्षता एवं निष्ठा का पूर्ण ईमानदारी से उपयोग करते हुए समाज में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस द्वारा भी पदोन्नति प्राप्त सहायक उप निरीक्षक को शुभकामनायें देते हुए बेमेतरा जिले की पुलिसिंग एवं आने वाली परिस्थितियों में सामन्जस्य बनाकर कार्य करने हेतु बताया गया।
इस कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा एसआरसी स्थापना लिपिक लुमेश देवांगन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधि./कर्म.उपस्थित रहे।