CG- 30 फीट हवा में उछली बाइक VIDEO: बाइकर्स की कलाबाजी देख लोग हैरान.... 30 फीट ऊपर हवा में नजर आई बाइक.... चींखने लगी भीड़.... उड़ गए लोगों के होश.... देखें बाइकर्स के जबरदस्त स्टंट का पूरा VIDEO......

National Supercross Bike racing championship Stunts of bikers Bike seen in the air 30 feet above 30 फीट हवा में उछली बाइक बाइकर्स के जबरदस्त स्टंट रायपुर में नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप

CG- 30 फीट हवा में उछली बाइक VIDEO: बाइकर्स की कलाबाजी देख लोग हैरान.... 30 फीट ऊपर हवा में नजर आई बाइक.... चींखने लगी भीड़.... उड़ गए लोगों के होश.... देखें बाइकर्स के जबरदस्त स्टंट का पूरा VIDEO......

...

National Supercross Bike racing championship: आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर में नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप में बाइक रेसिंग का हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला है। यहां 30 फीट ऊपर हवा में बाइक नजर आई। बाइकर्स की हवा में कलाबाजी देखकर लोगों के होश उड़ रहे थे। हैरान होकर लोग तालियां बजाते रहे। राजधानी के आउटडोर स्टेडियम में इस रेसिंग के लिए खास ट्रैक तैयार किया गया है। 

 

एक दर्जन से अधिक छत्तीसगढ़ के राइडर्स ने भी इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। देश के अलग-अलग राज्यों से भी यहां पर बाइकर्स पहुंचे हुए हैं। इस प्रतियोगिता के लिए लंबे समय से तैयारियां चल रहीं थी। वजन में हल्की बाइक्स को मिट्टी वाले ट्रैक पर चलाया जाता है। इसे चलाने की स्पेशल ट्रेनिंग ली जाती है। छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मेजबानी में यह चैंपियनशिप 5 और 6 मार्च को बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। ट्रैक उबड़ खाबड़ होते हैं। जिसमें बाइकर्स हैरतअंगेज स्टंट भी परफॉर्म करते हैं। 

देखें वीडियो