कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने धरमपुरा मॉडल कॉलेज में स्थित स्ट्राँग रूम का गुरूवार को निरीक्षण किया...




कलेक्टर पहुंचे मॉडल कॉलेज स्थित स्ट्राँग रूम
आवश्यक सुरक्षा के संबंध में सीआरपीएफ के अधिकारियों से की चर्चा
जगदलपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने धरमपुरा मॉडल कॉलेज में स्थित स्ट्राँग रूम का गुरूवार को निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी के द्वारा निगरानी का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ के अधिकारियों से परिसर की सुरक्षा, राजनीतिक दलों के द्वारा स्ट्राँग रूम निगरानी के बारे में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान उपरांत सभी मतदान सामग्रियों को स्ट्राँग रूम में रखा गया है इसकी सुरक्षा सीआरपीएफ की कंपनी द्वारा की जा रही है। कलेक्टर ने स्ट्राँग रूम के बाहर निगरानी हेतु तैनात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा किए।