CG भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रेलर ने यात्री बस को मारी टक्कर…बस से टकराकर पलट गया ट्रेलर, चालक की मौत, 10 यात्री घायल,तीन की हालत गंभीर…
अंबिकापुर नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने यात्री बस को टक्कर मार दिया और पलट गया। इस हादसे में ट्रेलर में दबने से चालक की मौत हो गई। वहीं, बस सवार 10 यात्री भी घायल हो गए। घायल यात्रियों को इलाज के लिए CIMS में भर्ती कराया गया है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।




Chhattisgarh Horrific road accident: High speed trailer hit the passenger bus
नया भारत डेस्क : अंबिकापुर नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने यात्री बस को टक्कर मार दिया और पलट गया। इस हादसे में ट्रेलर में दबने से चालक की मौत हो गई। वहीं, बस सवार 10 यात्री भी घायल हो गए। घायल यात्रियों को इलाज के लिए CIMS में भर्ती कराया गया है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।
में करीब 50 यात्री सवार थे। बस अभी कोनी से निकलकर सेंदरी नेशनल हाइवे में बाइपास के पास पहुंची थी। उसी समय दीपका से कोयला लेकर आ रहे ट्रेलर आ रहा था। ट्रेलर काफी तेज रफ्तार में थी। बाइपास में ड्राइवर ट्रेलर को नियंत्रति नहीं कर सका और सीधे सामने से बस को टक्कर मार दिया। बस से टकराकर ट्रेलर अनियंत्रतित होकर पलट गया और उसके नीचे दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
अचानक हुए इस हादसे के दौरान बस यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया। ट्रेलर ने जब बस को ठोंका, तब यात्रियों को जोरदार झटका लगा। बस सवार ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। झटके से उनकी नींद खुली, तब हड़कंप मच गया। इस घटना में 10 यात्री भी घायल हो गए हैं। हादसे के बाद यात्रियों ने पुलिस के डॉयल 112 को कॉल किया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को 112 की मदद से इलाज के लिए CIMS भेजा गया, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।