CG- दाखिला BREAKING: फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, देखें डिटेल.....

Directorate of Medical Education has released Notification, Admission year 2022 Online application started for admission in Undergraduate Physiotherapy Course (BPT) conducted in Government and Private Physiotherapy Colleges of Chhattisgarh State रायपुर। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा ने सूचना जारी किया है। प्रवेश वर्ष 2022 छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में संचालित स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (BPT) में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 04 नवम्बर 2022 समय 09:00PM (21:00 Hrs) से दिनांक 09 नवम्बर 2022 समय 03:00 PM (15:00 Hrs) तक कर सकते हैं। स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (BPT) में प्रवेश हेतु NEET में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी पात्र है।

CG- दाखिला BREAKING: फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, देखें डिटेल.....
CG- दाखिला BREAKING: फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, देखें डिटेल.....

Directorate of Medical Education has released Notification, Admission year 2022 Online application started for admission in Undergraduate Physiotherapy Course (BPT) conducted in Government and Private Physiotherapy Colleges of Chhattisgarh State

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में संचालित स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में वर्ष 2022 में प्रवेश के लिए 9 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। स्नातक फिजियोथेरपी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु नीट में सम्मिलित सभी पात्र है तथा इस पाठ्यक्रम हेतु कोई न्यूनतम अर्हताकारी अंक नहीं है।ऑन-लाईन आवेदन शुल्क अनारक्षित श्रेणी एवं अन्य वर्ग के लिए एक हज़ार रुपये, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति श्रेणी हेतु 500 रुपये तथा अप्रवासी भारतीय हेतु दस हजार निर्धारित है।

ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में प्रवेश वर्ष 2022 में एमबीबीएस या बीडीएस में ऑनलाईन आवेदन किया है, को पुनः ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। ऑन-लाईन आवेदन 04 नवम्बर संध्या 5 बजे से प्रारम्भ हो गया है,जो 09 नवम्बर अपरान्ह 3 बजे तक जारी रहेगा।

संचालक चिकित्सा शिक्षा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि होने पर अभ्यर्थियों को केवल एक बार रिसेट एप्लीकेशन करने की सुविधा उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों द्वारा रिसेट एप्लीकेशन का चयन करने पर पुराना ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म कैंसल हो जायेगा एवं आवेदक नया ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे । रिसेट एप्लीकेशन शुल्क एक हज़ार रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया हेतु नियम छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा फिजियोथैरेपी स्नातक प्रवेश नियम 2018 का अवलोकन किया जा सकता है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ,काउंसलिंग, आवंटन इत्यादि से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट

www.cgdme.co.in का नियमित अवलोकन करें तथा निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में आबंटन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा, अतः किसी व्यक्ति ,संस्था के धोखे में नहीं फंसे।

संचालनालय चिकित्सा शिक्षा ने सूचना जारी किया है। प्रवेश वर्ष 2022 छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में संचालित स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (BPT) में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 04 नवम्बर 2022 समय 09:00PM (21:00 Hrs) से दिनांक 09 नवम्बर 2022 समय 03:00 PM (15:00 Hrs) तक कर सकते हैं। स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (BPT) में प्रवेश हेतु NEET में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी पात्र है।

 इस पाठ्‌यक्रम हेतु कोई न्यूनतम अहर्ताकारी अंक (Minimum Qualifying Marks) नहीं है। अनारक्षित श्रेणी (UR) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी हेतु रू. 1000/- , अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी हेतु रू. 500/- और अप्रवासी भारतीय नियतांश (NRI) हेतु रू. 10000/- ऑन-लाईन आवेदन शुल्क है। ऐसे ऑनलाईन आवेदक जिन्होंने पूर्व में प्रवेश वर्ष 2022 में MBBS / BDS में ऑनलाईन आवेदन किया है, को पुनः ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

 

ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि होने पर अभ्यर्थियों को केवल एक बार Reset Application करने की सुविधा उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों द्वारा Reset Application का चयन करने पर पुराना Online Application फार्म शून्य (Cancel) हो जायेगा एवं आवेदक नया Online Application भर सकेंगें। 

 

पुराना Online Application फार्म शून्य (Cancel) हो जायेगा एवं आवेदक नया Online Reset Application शुल्क रू. 1000/- (रु. एक हजार मात्र) ऑनलाईन जमा करना होगा। निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में आवंटन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा।