CG:बेमेतरा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर:जिला हॉस्पिटल के NICU वार्ड के छत का प्लास्टर गिरा ..14 करोड़ कि लागत से बना है...भवन 2019 में भवन का हुआ था लोकार्पण .. जिसका प्लास्टर गिरा उस NICU में रहते हैं नव जात शिशु हादसे के वक्त ICU में मौजूद थे एक नर्स और एक नवजात शिशु मामले में जिम्मेदार अधिकारी बचते नजर आ रहे है...मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुआ था लोकार्पण

CG:बेमेतरा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर:जिला हॉस्पिटल के NICU वार्ड के छत का  प्लास्टर गिरा ..14 करोड़ कि लागत से बना है...भवन 2019 में भवन का हुआ था लोकार्पण .. जिसका प्लास्टर गिरा उस NICU में रहते हैं नव जात शिशु हादसे के वक्त ICU में मौजूद थे एक नर्स और एक नवजात शिशु मामले में जिम्मेदार अधिकारी बचते नजर आ रहे है...मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुआ था लोकार्पण
CG:बेमेतरा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर:जिला हॉस्पिटल के NICU वार्ड के छत का प्लास्टर गिरा ..14 करोड़ कि लागत से बना है...भवन 2019 में भवन का हुआ था लोकार्पण .. जिसका प्लास्टर गिरा उस NICU में रहते हैं नव जात शिशु हादसे के वक्त ICU में मौजूद थे एक नर्स और एक नवजात शिशु मामले में जिम्मेदार अधिकारी बचते नजर आ रहे है...मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुआ था लोकार्पण

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला अस्पताल के एस एन सी यु वार्ड के छत का गिरा प्लास्टर.. वार्ड में एक सिस्टर और बच्चा थें हालांकि छत के पालास्टर गिरते ही सिस्टर चीख-पुकार करते हुए बच्चे को बचाकर वार्ड से निकली बहार......बतादे कि गुणवत्ता हीन  निर्माण के कारण जा सकती थीकई मासूम बच्चों की जान 14 करोड़ कि लागत से बना है बिल्डिंग 2019 में बिल्डिंग का हुआ था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों  लोकार्पण....अस्पताल हैंड ओवर  होने से पहले भी छत का प्लास्टर गिरने की मिल रहा है जानकारी......आईसीयू में रहते हैं कई नव जात शिशु बिल्डिंग के प्लास्टर गिरने के वक्त  एक मासूम बच्चा का हो रहा था उपचार.....बिल्डिंग के प्लास्टर गिरने के वक्त  वार्ड में सिर्फ एक सिस्टर और बच्चा थें हालांकि बिल्डिंग के प्लास्टर गिरने से किसी को नहीं लगा चोट जा सक्ति थीं कई माशुमो कि जान