नगरी की मंडी प्राँगण में होगी 17 जुलाई को जिला सर्व आदिवासी समाज की बैठक....अहम बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम मनाने की अंतिम रूपरेखा होगी तैयार....

नगरी की मंडी प्राँगण में होगी 17 जुलाई को जिला सर्व आदिवासी समाज की बैठक....अहम बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम मनाने की अंतिम रूपरेखा होगी तैयार....
नगरी की मंडी प्राँगण में होगी 17 जुलाई को जिला सर्व आदिवासी समाज की बैठक....अहम बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम मनाने की अंतिम रूपरेखा होगी तैयार....

धमतरी....सर्व आदिवासी समाज की महापर्व को लेकर आगामी 9 अगस्त को,सर्व आदिवासी समाज धमतरी व्दारा जिला स्तरीय कार्यक्रम मनाने को लेकर नगरी की पुरानी मंडी प्रांगण में सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जिवराखन लाल मराई की अध्यक्षता में 17 जुलाई को बैठक आहूत की गई है।उक्त बैठक में जिले के समस्त सर्व आदिवासी समाज के जिला से लेकर तहसील पदाधिकारीगण एवं सदस्यों को,समस्त युवा प्रभाव,महिला प्रभाव अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ समाजिक प्रबुद्धजन की उपस्थिति,वहीं सभी ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी सामान्य प्रभाव युवा प्रभाव महिला प्रभाग एवं हल्बा समाज,कमार समाज,कंवर समाज, नगारची समाज, पारधी समाज,भुंजिया समाज,पारधी समाज,पठारी समाज समस्त जिला एवं तहसील अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ समस्त तहसील कार्यकारिणी समस्त जिला कार्यकारिणी को सादर आमंत्रित किया गया है बैठक में विशेष रुप से आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस नगरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कार्य योजना बनाने का निर्णय सभी तहसीलों में आदिवासी समाज के सभी सगाजनों तक सूचना और जानकारी पोस्टर या बैठक के माध्यम से पहुंचाने पर चर्चा,समस्त आदिवासी समाज के पदाधिकारियों को दायित्व जिम्मेदारी प्रदान करने पर चर्चा जिला स्तरीय आयोजन के प्रचार प्रसार के गति लाने पर चर्चा,प्रत्येक घरों से सामाजिक सहयोग राशि जमा करने हेतु रसीद बुक आवंटन करने सभी तहसील अध्यक्षों को दायित्व देना जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन में अतिथि आमंत्रण पर चर्चा आदिवासी अधिकारी कर्मचारियों से आयोजन हेतु उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग लेना अन्य आवश्यक विषयों पर अध्यक्ष महोदय के अनुमति अनुसार विशेष चर्चा होगी अतः सर्व आदिवासी समाज के सभी पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों की उपस्थिति की अपील जिला सर्व आदिवासी समाज के जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सुरेन्द्र राज ध्रुव ने दी है।