जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर विधायक प्रत्याशी सोनसाय कश्यप , अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया , ब्लॉक अध्यक्ष नीलांबर भद्रे पहुंचे, बस्तर विधानसभा जनता की समस्यों को लेकर किया सीधा जन संवाद - नीलाम्बर सेठिया

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर विधायक प्रत्याशी सोनसाय कश्यप , अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया , ब्लॉक अध्यक्ष नीलांबर भद्रे पहुंचे, बस्तर विधानसभा जनता की समस्यों को लेकर किया सीधा जन संवाद - नीलाम्बर सेठिया
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर विधायक प्रत्याशी सोनसाय कश्यप , अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया , ब्लॉक अध्यक्ष नीलांबर भद्रे पहुंचे, बस्तर विधानसभा जनता की समस्यों को लेकर किया सीधा जन संवाद - नीलाम्बर सेठिया

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर विधायक प्रत्याशी सोनसाय कश्यप , अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया , ब्लॉक अध्यक्ष नीलांबर भद्रे पहुंचे, बस्तर विधानसभा जनता की समस्यों को लेकर किया सीधा जन संवाद - नीलाम्बर सेठिया

बस्तर : बस्तर विधानसभा प्रत्याशी सोनसाय कश्यप ने जन संपर्क अभियान चलाया। दौरान बस्तर विधानसभा के अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों की समस्या का एक बार जनता की सेवा करने मौका मिलने से  तत्काल निराकरण करेंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव के युवाओं का रुझान सोनसाय कश्यप के प्रति देखा गया और बढ़-चढकर उनके साथ कदम से कदम से मिलाकर गांव में कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।

नीलाम्बर सेठिया ने कहा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा 4 साल से जनता की समस्या की समाधान की प्रयास दिनों दिन जनता के बीच जाकर समाधान की प्रयास जैसे तहसील में दो साल तक केस , कानून व्यवस्था शिक्षक की कमी, प्रधानमंत्री आवास  वृद्धा पेंशन, सीसी सड़क, जर्जर भवन, बीज खाद की समस्या , पेयजल , स्वास्थ्य अस्पताल , डॉक्टर की कमी,मक्का प्रोसेसिंग प्लांट , किसान की डबल खेती , वन भूमि पट्टा, नजूल जमीन की  अतिक्रमण, की परेशानियों से जूझ रहे हैं दिनों दिन लगातार बस्तर ब्लॉक की  दौर में विभिन्न ग्राम पंचायत लामकेर,भोण्ड,झारतराई, भैंसगांव, बोडनपाल ,पलीचकवा, टिकन पाल बालेगा, खोटलापाल, मधोता, रेठावन्ड,गुफनी, दुबे उमरगांव, इच्छापुर,सेमलनार, के ग्रामीण दिनों दिन जनता कांग्रेस व मुक्ति मोर्चा से लगातार जुड़कर पार्टी में काम करने व बैठक रखकर आगामी चुनाव में सोनसाय कश्यप को जिताने की संकल्प लेकर क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करेगी।