आबकारी विभाग की टीम ने होटल पर की कार्यवाही, आरोपी फरार, तलाश जारी




भीलवाड़ा। जिला आबकारी विभाग की टीम ने जिले के एक थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल पर कार्यवाही कर देशी शराब के पव्वे व बियर की बोतलें जप्त की। गुलाबपुरा प्रहराधिकारी खुमाण सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना मिलने पर नंदा लाल पिता गोपीलाल खारोल निवासी मुसी थाना बनेड़ा की होटल पर दबिश देकर 7 कार्टूनों में पड़े देशी शराब के 323 पव्वे व 3 बियर की बोतलें जब्त की। आरोपी के मौके से फरार होने पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।